Pakistani boat caught with 200 crores drugs in Gujarat coast: देश में नशे की खेप को धकेलने वाली एक विदेशी साजिश को नाकाम करते हुए इंडियन कोस्ट गार्ड और गुजरात एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (एटीएस) ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। एक जॉइंट ऑपरेशन में कोस्ट गार्ड और गुजरात ATS ने 200 करोड़ रुपए की ड्रग्स ले जा रही पाकिस्तानी नाव (Pakistani Boat) को गुजरात तट पर दबोचा है। पीटीआई के अनुसार, इस मामले में 6 पाकिस्तानी नागरिकों को भी पकड़ा गया है।

कोस्ट गार्ड और गुजरात ATS ने चलाया जॉइंट ऑपरेशन

इंडियन कोस्ट गार्ड के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया है कि उन्होंने और गुजरात एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (ATS) ने बुधवार की सुबह एक संयुक्त अभियान में 200 करोड़ रुपए की 40 किलोग्राम ड्रग्स के साथ एक पाकिस्तानी नाव को पकड़ा है।

गुजरात के जखाऊ तट के पास दिखी थी पाकिस्तानी नाव

इंडियन कोस्ट गार्ड के अधिकारियों के अनुसार, यह पाकिस्तानी नाव भारत की जलीय सीमा में 6 मील अंदर आ गई थी। निगरानी के दौरान गुजरात के जखाउ तट (Jakhau Beach) से 33 नाटिकल मील दूर एक संदिग्ध नाव हमारी सीमा में दिखी तो अलर्ट लेते हुए कोस्ट गार्ड की दो फास्ट अटैक बोट्स ने इस नाव को पकड़ लिया। अधिकारी के मुताबिक, अब इस पाकिस्तानी नाव के साथ चालक दल को आगे की जांच के लिए जखाउ लाया जा रहा है।

ड्रग्स को पंजाब ले जाने की थी साजिश

इस मामले में गुजरात एटीएस के अधिकारियों ने कहा है कि “बरामद की गई ड्रग्स हेरोइन के रूप में थी और इसे गुजरात तट पर उतारने के बाद सड़क के रास्ते पंजाब ले जाने की साजिश रची गई थी। एटीएस ने बताया कि उन्हें इस बारे में इनपुट मिला था जिसके आधार पर ही पाकिस्तान की तरफ से आ रही नाव को रोका गया था। इस मौके पर नाव से 200 करोड़ की कीमत की करीब 40 किलो हेरोइन जब्त की गई और नाव पर सवार छह पाकिस्तानी नागरिकों को पकड़ा गया है।

2021 में पकड़ा गया था 3,335 किलो हेरोइन, गुजरात टॉप पर

गुजरात बीते कुछ सालों में ड्रग्‍स तस्‍करी का हॉट रूट बन गया है। अगर आंकड़ों पर गौर करें तो साल 2021 में राज्य से 3,335.17 किलो हेरोइन बरामद किया गया था। यह आंकड़ा गुजरात को ड्रग्स बरामदगी के मामले में देश का नंबर वन राज्य बनाता है। जारी वर्ष की बात करें तो, 2022 में अब तक गुजरात, दिल्ली और कोलकाता में किए गए कई ऑपरेशन से 6,800 करोड़ कीमत के कुल 1300 किलो हेरोइन जब्त किया जा चुका है।