Afghan citizen arrested with drugs worth 20 crores: दिल्ली पुलिस क्राइम और गुजरात ATS ने अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स तस्करी रैकेट का भंडाफोड़ किया है। जिसमें 20 करोड़ कीमत की 4 किलो हेरोइन जब्त की गई है। ड्रग्स रैकेट के मामले में पुलिस ने एक अफगानी नागरिक (Afghan national) को अरेस्ट किया है, जो कि मेडिकल वीजा पर अपने परिवार के साथ भारत आया था।
हाल ही के समय में देश के अलग-अलग हिस्सों में ड्रग्स की कई सारी खेप पकड़ी गई है। एजेंसियों के मुताबिक, आज के समय में इन खेपों का अहम सेंटर गुजरात का मुंद्रा पोर्ट (Mundra Port) बन चुका है। इसी सिलसिले में जानकारी मिली थी कि गुजरात के मुंद्रा पोर्ट पर अफगानिस्तान से ड्रग्स की एक खेप उतरी है, जिसके बाद इसे दिल्ली पहुंचाया गया है।
इस इनपुट के आधार पर ही गुजरात एटीएस ने दिल्ली पुलिस से संपर्क किया था। फिर दोनों टीमों ने बड़े स्तर पर ड्रग्स के खिलाफ अभियान चलाया था। जिसके बाद दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर गुजरात आतंकवाद निरोधी दस्ते (ATS) ने राष्ट्रीय राजधानी के वसंत कुंज इलाके से 4 किलो हेरोइन के साथ एक अफगान नागरिक को गिरफ्तार किया है।
अफगानी नागरिक की पहचान वहीदुल्ला के रूप में हुई है। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की तरफ से बताया गया है वह 2016 में मेडिकल वीजा पर परिवार के साथ भारत आया था। एटीएस को सूचना मिली थी कि दिल्ली-एनसीआर में रहने वाला अफगान नागरिक वहीदुल्ला रहीमुल्ला वसंत कुंज इलाके में 3 सितंबर की रात को भारी मात्रा में हेरोइन (Heroin) की सप्लाई करने वाला है।
एटीएस और दिल्ली क्राइम ब्रांच के एक संयुक्त अभियान में धरे गए रहीमुल्ला के पास से जब्त मादक पदार्थ की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 20 करोड़ रुपये है। हालांकि, अब इस मामले में आरोपी के खिलाफ दिल्ली क्राइम ब्रांच ने नार्कोटिक ड्रग साइकोट्रॉपिक सबस्टांस एक्ट (NDPS) की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी (FIR) दर्ज की है।
गौरतलब है कि बीते कई महीनों से अफगानिस्तान से गुजरात और फिर नॉर्थ इंडिया के राज्यों में ड्रग्स की सप्लाई बड़े सवाल खड़े कर रहा है। ज्ञात हो कि अलग-अलग राज्यों की पुलिस व एजेंसियों ने करोड़ों की कीमत की ड्रग्स मुंद्रा पोर्ट से जब्त की है। हर बार तस्करी करने वालों ने नए-नए तरीकों को ईजाद किया गया, जिसमें कभी ड्रग्स को जिप्सम पाउडर बताया गया तो कभी धागों को ड्रग्स के घोल में भिगोकर सुखाया गया और फिर तस्करी की गई है।