उत्तर प्रदेश-दिल्ली बॉरडर पर स्थित ओखला बर्ड सेंचुरी मेट्रो स्टेशन के पास से एक युवक का अपहरण कर भागे बदमाशों के हिम्मत पर यातायात के दबाव और कार में हुए पंक्चर ने पानी फेर दिया। कार में खराबी के दौरान अगवा किया युवक भागने में सफल रहा और पुलिस को इसके बारे में जानकारी दी। युवक के बयान पर पुलिस ने बुधवार (20 नवंबर) को छह बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि इन पर कई और मामले पहले से दर्ज हैं। बता दें कि यह अपहरण टेंपो यूनियन की प्रधानी को लेकर विवाद के कारण हुआ है।
कार पंक्चर से अपहरण का प्लान हुआ फेलः गौतमबुद्ध नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वैभव कृष्ण ने बताया कि 18 नवंबर को सेक्टर 94 स्थित ओखला वर्ल्ड सेंचुरी मेट्रो स्टेशन से ऑटो चालक सचिन पाठक उर्फ चीनी को होंडा सिटी कार में सवार बदमाशों ने अगवा कर लिया। इसके बाद बदमाश उसे दिल्ली के कालिंदी कुंज की ओर लेकर भागे, लेकिन वहां भारी यातायात देखकर उन्होंने यू टर्न ले लिया और गलत दिशा में कार को लेकर आगे बढ़े। मामले में पूछताछ के बाद उन लोगों ने बताया कि सेक्टर 94 के गौशाला के पुस्ता रोड पर उनकी कार पंक्चर हो गई जिससे उनका प्लान फेल हो गया।
Hindi News Today, 21 November 2019 LIVE Updates: आज की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
प्लान के फेल होने के बाद बदमाशों ने लूटी वैगनआर कारः एसएसपी ने बताया कि इसके बाद बदमाशों ने कार वहीं छोड़ दी और पीछे से आ रही एक वैगनआर कार को हथियारों के बल पर लूट लिया। उन्होंने कहा कि इस दौरान चीनी उनके शिकंजे से फरार होने में सफल रहा। उसने इसके बाद पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद थाना सेक्टर 39 में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस ने जब्त किया लूटी हुई कारे और हथियारः मामले में एसएसपी ने बताया की चीनी से मिली जानकारी के आधार पर सेक्टर 39 पुलिस ने बुधवार को छह बदमाशों मंकी उर्फ मुस्तकीम, मोहित अवाना, दीपक, गौरव, रहीस व बिजेंद्र को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इनके कब्जे से दिल्ली के मयूर विहार थाना क्षेत्र से लूटी हुई होंडा सिटी कार, घटना वाले दिन थाना सेक्टर 39 क्षेत्र से लूटी गई वैगनआर कार को जब्त किया है। इसके अलावा पुलिस को दो अन्य कारें तथा एक पिस्टल, दो जिंदा कारतूस आदि भी मिला है।
टेंपो यूनियन की प्रधानी के विवाद को लेकर दी गई सुपारीः कृष्ण ने बताया कि पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि रहीस तथा बालेंद्र व पाला प्रधान के बीच टेंपो यूनियन की प्रधानी को लेकर विवाद चल रहा था। टैंपो चालकों ने बालेंद्र को हटाकर चीनी को यूनियन का प्रधान चुन लिया था। इसके बाद उनके बीच झगड़ा भी हुआ। इससे खफा बालेंद्र व रहीस ने मोहित व मुस्तकीम को सचिन के अपहरण व मारपीट की एक लाख रुपए में सुपारी दी।
इन पर दर्ज हैं कई और मामलेः एसएसपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान पकड़े गए बदमाशों ने बताया कि इनके ऊपर इससे पूर्व भी लूटपाट, शराब तस्करी, अपहरण, हत्या के प्रयास, गैंगस्टर, धोखाधड़ी के कई और मामले दर्ज हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इनका किसी बड़े गिरोह से भी नाता है कि नहीं पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है।