नोएडा के गार्डन गैलेरिया मॉल में हुए बृजेश राय हत्याकांड का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इस फुटेज में देखा जा सकता है कि लॉस्ट लेमन बार के बाउंसर व स्टाफ के लोग बृजेश राय से हाथापाई कर रहे हैं। फुटेज में दिख रहा है कि बृजेश राय पर तब हमला किया गया, जब वह बार के बाउंसर व स्टाफ की अभद्रता की तस्वीरें खींचने की कोशिश कर रहे थे। बता दें कि, अब तक इस मामले में आठ आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है।

यह घटना नोएडा में सेक्टर 39 में स्थित गार्डन गैलेरिया मॉल के लॉस्ट लेमन बार की है। जहां 25 अप्रैल की रात बृजेश राय अपने दोस्तों के साथ पार्टी करने पहुंचा था। तभी रात में 11 बजे बिल के भुगतान को लेकर बार कर्मी और बृजेश राय व उनके साथियों के साथ बहस हो गई थी। वहीं, बहस इतनी बढ़ गई थी कि बार के बाउंसर और स्टाफ उस पर टूट पड़े थे। इस घटना में 9 लोगों को आरोपी बनाया है।

मूलतः बिहार के छपरा के रहने वाले बृजेश राय, नोएडा की एक कंपनी में नौकरी करते थे। जबकि बृजेश की पत्नी एक स्कूल में शिक्षिका हैं। परिजनों के मुताबिक, घटना से एक दिन पहले ही बृजेश अपने घर बिहार के छपरा से नोएडा लौटा था। रविवार के दिन सामने आए इस सीसीटीवी फुटेज से घटना की पूरी तस्वीर साफ हो चुकी है।

https://youtu.be/0FQLD_iL9XI

इस वीडियो में दिख रहा है कि बृजेश और उसके दोस्त बार के बाहर आते दिखाई दे रहे हैं। फिर कुछ लोगों के साथ मौजूद बृजेश की बार के कर्मचारी से बातचीत हो रही है। तभी अचानक माहौल बदल जाता है और हल्की नोंक-झोंक होती है। इसी दौरान जैसे ही बृजेश पूरी बातचीत और अभद्रता को अपने फोन में रिकॉर्ड करने की कोशिश करता है, वैसे ही नौबत हाथापाई तक जा पहुंचती है।

घटना के सीसीटीवी फुटेज आखिरी कुछ सेकेंड में देखा जा सकता है कि लोगों के बीच घिरे बृजेश की बहस जारी रहती है। तभी अचानक एक कर्मचारी आगे आता है और जोर से बृजेश की तरफ हमला करता है। बृजेश नीचे गिर जाता है और इसी दौरान बार के बाउंसर व स्टाफ अन्य लोगों के साथ भी मारपीट करने लगते हैं। इसी घटना के बाद बृजेश घायल हो जाता है और बाद में अस्पताल में उसकी मौत हो जाती है।