यूपी के प्रयागराज में बस कंडक्टर का गला काटने वाले लारेब हाशमी को लेकर हर रोज नए खुलासे हो रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार, वह पूरी रात जिहाद के वीडियो देखता रहता था। उसने वीडियो देखकर की गला काटने की प्रैक्टिस की। फिलहाल उसे नैनी जेल भेज दिया गया है।
ताजा जानकारी के अनुसार, बीटेक स्टूडेंट लारेब का पाकिस्तानी कनेक्शन भी सामने आया है। रिपोर्ट के अनुसार, पूछताछ में उसे पुलिस के सामने कबूल किया है कि वह पाकिस्तानी मौलाना और तहरीक-ए-लब्बैक के संस्थापक खादिम हुसैन रिजवी से काफी प्रभावित है। वह रिजवी के भाषण सुना करता था। इसके बाद ही वह कट्टरपंथ की राह पर निकल पड़ा। इतना ही नहीं कंडक्टर की हत्या करने के बाद उसने जो वीडियो जारी किया था उसमें भी रिजवी का जिक्र था। इसके अलावा उसने लब्बैक और रसूलल्लाह का नारा भी लगाया था। बता दें कि उदयपुर में कन्हैया लाल मर्डर केस में भी यही नारा सुनने को मिला था। रिपोर्ट के अनुसार, इस नारे को रिजवी ने ही फेमस किया था।
जब मीडिया ने लारेब के पड़ोसियों से पूछताछ की तो उन्होंने हैरानी जताई। उन्होंने कहा कि वह मोहल्ले में किसी से मतलब नहीं रखता था। घटना के बारे में जानकर वे सुन्न थे। पूछताछ में लारेब ने कहा कि वह हुसैन रिजवी बरेलवी को बहुत मानता है। उसके अनुसार, उनकी विचारधारा उससे मिलती है। वह वीडियो के जरिए लोगों को पैगाम देना चाहता था।
जानिए क्या है पूरा मामला
प्रयागराज में एक युवक ने चलती सरकारी बस में किराए को लेकर हुए विवाद के बाद कंडक्टर पर चापड़ से गला काट दिया। आरोपी इंजीनियरिंग का छात्र है। हमले के बाद वह बस से कूदकर भाग निकला। इसके बाद उसने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर कहा कि कंडक्टर ने कथित रूप से ‘इस्लाम का अपमान किया था।’
एनकाउंटर के बाद हुआ था गिरफ्तार
आरोपी युवक को गिरफ्तार करने जब पुलिस पहुंची तो भागने की फिराक में उसने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं तो एक गोली उसके पैर में लगी। जिसके बाद वह गिर पड़ा। पुलिस ने उसे एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया। फिलहाल ने पुलिस ने उसे नैनी जेल भेज दिया है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।