राजस्थान के कोट से शर्मसार करने वाली खबर सामने आई है। यहां नीट की तैयारी कर रही 16 साल की एक छात्रा के साथ चार छात्रों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। छात्र भी कोटा में कोचिंग कर रहे थे। फिलहाल छात्रों को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना की जानकारी पुलिस ने दी। घटना कुन्हाड़ी थाना इलाके की है।
कोटा महिला उत्पीड़न प्रकोष्ठ की सहायक पुलिस उपाधीक्षक उमा शर्मा ने बताया कि पीड़िता की दोस्त को पता चला कि वह डिप्रेशन में है और सुसाइड करना चाहती है। उसने इसकी जानकारी संबंधित अधिकारियों को दी। जिसके बाद उसे काउंसलिंग के लिए भेजा गया। इस समय उसने घटना के बारे में कोई जानकारी नहीं दी।
10 फरवरी को दोस्त के फ्लैट पर गई थी छात्रा
शर्मा ने बताया कि घटना 10 फरवरी की है और पीड़ित छात्रा यहां एक कोचिंग सेंटर में नेशनल एलिजिबिलटी एंट्रेंस एग्जाम(नीट) की तैयारी कर रही है। उन्होंने बताया कि किशोरी की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मंगलवार को भारतीय दंड संहिता और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉस्को) अधिनियम की धाराओं के तहत सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज किया और चार आरोपियों को हिरासत में लिया है।
छात्रा ने बताया कि आरोपियों में से एक दोस्त ने उसे फ्लैट पर बुलाया। वहां उनसे तीन दोस्तों के साथ मिलकर गैंगरेप किया। छात्रा के अनुसार, लगभग 15-20 दिन पहले उसकी फेसबुक पर एक लड़के से दोस्ती हुई। पता चला कि वह भी कोटा में नीट की तैयारी कर रहा है। कुछ दिनों बाद उसने उसे अपने फ्लैट पर बुलाया। वहां पहले से उसते तीन दोस्त मौजूद थे।
घटना के अगले दिन छात्रा को फोन पर दी धमकी
आरोपी बिहार और पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं। उन्होंने घटना के अगले दिन छात्रा को फोन किया और घटना के बारे में किसी को ना बताने की धमकी दी। रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी बालिग हैं फिर भी पुलिस उनके बारे में खुलासा नहीं कर रही है। ना ही पुलिस यह बता रही है कि वह आरोपियों तक कैसे पहुंची।
मामले में SP उमा शर्मा ने बताया कि पीड़ित छात्रा यूपी की रहने वाली है। वह लगभग एक साल से कोटा में रहकर NEET की तैयारी कर रही है। फिलहाल छात्रा लागातार काउंसलिंग ले रही है। वह घटना से सदमे में है। अभी मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
कोटा में चल क्या रहा है?
गौर करने वाली बात यह है कि कोटा से लागातार सुसाइड की खबरें आ रही हैं। छात्र अपनी जिंदगी खत्म कर रहे हैं। वहीं अब दुष्कर्म की खबर ने लोगों को झकझोर दिया। लोगों का समझ नहीं आ रहा है कि जहां वे अपने बच्चों को भविष्य संवारने के लिए भेजते हैं वहां चल क्या रहा है। आखिर वहां की आबोहवा में कौन सा जहर है जो छात्रों को सुसाएड करने के लिए मजबूर कर रही है।