India Lockdown: गलियों में घूम-घूम कर सब्जी बेचने वाले एक युवक से पहले नाम पूछा गया। इस युवक ने अपना नाम बताया – मोहम्मद सलीम। इतना सुनते ही उससे पूछताछ कर रहा युवक हाथ में डंडा लेकर उसकी पिटाई करने लगा। दिल्ली में दिनदहाड़े एक सब्जी विक्रेता की पिटाई किये जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है।
वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि एक युवक इस सब्जी बेचने वाले से पहले आईकार्ड मांगता है। फिर उससे पूछता है कि क्या नाम है तेरा..जैसे ही यह युवक बताता है कि उसका नाम मोहम्मद सलीम है। यह युवक भड़क जाता है और गंदी गालियां देने लगता है। इसके बाद वो हाथ में एक डंडा लेकर सब्जी विक्रेता की डंडे से पिटाई शुरू कर देता है। वीडियो में नजर आ रहा है कि यह युवक सब्जी विक्रेता को कई डंडे मारता है।
बताया जा रहा है कि करीब एक मिनट का यह वीडियो दिल्ली के बदरपुर इलाके का है। सब्जी विक्रेता की पिटाई कर रहे युवक का नाम प्रवीण बाबर बताया जा रहा है। आरोप यह भी है कि प्रवीण बाबर ने ना सिर्फ सब्जी विक्रेता की पिटाई की बल्कि उसे दोबारा इस इलाके में ना आने की धमकी भी दी।
वीडियो के वायरल होने के बाद इस मामले में पुलिस ने अपनी तफ्तीश भी चालू कर दी। जांच के दौरान पता चला कि वीडियो में एक मोटरसाइकिल भी नजर आ रहा है जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर दिल्ली का था। इसके बाद पुलिस बाइक के मालिक सुधांशु के पास पहुंच गई। सुधांशु, मोलारबंद इलाके के रहने वाले थे।
सुधांशु ने ही पुलिस को बताया कि सब्जी विक्रेता की पिटाई करने की यह घटना ताजपुर रोड पर हुई थी। उन्होंने ने ही आरोपी युवक की पहचान प्रवीण बाबर के तौर पर की। जल्दी ही पुलिस प्रवीण बाबर तक पहुंच गई।
प्रवीण बाबर ने पूछताछ के दौरान बताया कि ‘वो एक ट्रैवल एजेंसी के लिए काम करता है। उसने लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन करने वाले करीब 10 सब्जी विक्रेताओं से उस दिन पूछताछ की थी। मोहम्मद सलीम मना करने के बावजूद भी जब उस इलाके से नहीं गया तब उनके सब्र का बांध टूट गया और उन्होंने उसकी पिटाई कर दी।’
इधर पीड़ित मोहम्मद सलीम ने पुलिस को बताया कि 10 अप्रैल को प्रवीण बाबर ने उनसे उनका धर्म पूछा और फिर कोरोना वायरस फैलाने का आरोप लगाकर उनकी पिटाई की।
बहरहाल अब इस मामले में पुलिस ने प्रवीण बाबर को गिरफ्तार कर लिया है। प्रवीण पर भारतीय दंड संहिता की कई धाराओं में केस भी दर्ज किया गया है। यहां पुलिस ने साफ किया है कि नफरत फैलाने वाली ऐसी किसी भी गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और उनपर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
Coronavirus से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें: कोरोना वायरस से बचना है तो इन 5 फूड्स से तुरंत कर लें तौबा | जानिये- किसे मास्क लगाने की जरूरत नहीं और किसे लगाना ही चाहिए |इन तरीकों से संक्रमण से बचाएं | क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?