भोपाल में एक युवती ने अपने 11 साल की बेटी को मार कर आत्हत्या कर ली। इस वारदात के बाद इलाके के लोग भी सन्न हैं। बताया जा रहा है कि घटना के वक्त महिला के पति भी घर में मौजूद थे और वो उस वक्त अपने घर से ऑफिस का काम कर रहे थे। बैरगढ़ इलाके में हुई इस घटना के बारे में विभिन्न मीडिया रिपोरट्स में बताया जा रहा है कि महिला का पति पुणे के एक आईटी फर्म में काम करता है। यह युवक मूल रूप से भोपाल का रहने वाला है और उसकी शादी इंदौर की रहने वाली युवती से हुई थी।
कपल पुणे में ही रहते थे। होली मनाने के लिए यह कपल भोपाल आया था। लेकिन लॉकडाउन हो जाने की वजह से यह वापस पुणे नहीं जा सके। जिसके बाद युवक ने घर से ही ऑफिस का काम शुरू कर दिया। गुरुवार (23 अप्रैल, 2020) को दोपहर के बाद यह युवक अपने घर में काम कर रहा था। उसी वक्त उसके घर के बाहर किसी ने दस्तक दी। दरवाजा खोलने पर युवक यह देखकर हैरान रह गया कि उसकी बेटी वहां बेसुध पड़ी थी।
युवक ने पुलिस को बताया कि उसी वक्त उसकी पत्नी तेजी से सीढ़ियां चढ़कर ऊपर जा रही थी। लेकिन इससे पहले कि वो उस तक पहुंच पाता उसकी पत्नी ने घर की तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी। युवक ने पुलिस को जानकारी दी है कि उसकी पत्नी मानसिक अवसाद से ग्रसित थी और इसलिए उसका इलाज भी चल रहा था। युवक के मुताबिक महिला का एक बार गर्भपात हो चुका था जिसके बाद से वो मानसिक तौर से काफी परेशान रहती थी।
बताया जा रहा है कि महिला ने पहले अपनी 11 साल की बेटी का गला घोंटा और फिर घर की छत से कूद कर सुसाइड कर लिया। महिला के पति ने पुलिस को यह भी जानकारी दी है कि मानसिक तौर से परेशान रहने की वजह से उसकी पत्नी पहले भी ऐसा करने की कोशिश कर चुकी है। बहरहाल इस मामले में पुलिस ने मौका-ए-वारदात पर जाकर गहन छानबीन की है और मृतकों की डेड बॉडी का पोस्टमार्टम कराया है
आपको बता दें कि कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए केंद्र सरकार ने देश भर में लॉकडाउन का ऐलान किया है। यह लॉकडाउन पहले 14 अप्रैल तक था और फिर बाद में इसे बढ़ाकर 3 मई तक कर दिया गया है।

