पश्चिम बंगाल से सनसनीखेज खबर सामने आई है। यहां चिश्तीपुर के पताशपुर इलाके में Valentine Day के दिन एक पति ने गला काटकर पत्नी की हत्या कर दी। इतना ही नहीं पत्नी की जान लेने के बाद वह उसका कटा हुआ सिर लेकर सड़क पर घूमता रहा। घटना की खबर होने पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

वैलेंटाइन डे के दिन जब कपल एक-दूसरे से प्यार का इजहार कर रहे थे। एक-दूसरे के साथ टाइम बिता रहे थे उसी वक्त एक हैवान पति अपनी पत्नी को मौते के घाट उतार रहा था। उसने धारदार हथियार से पत्नी की हत्या कर दी फिर उसका कटा सिर हाथ में लेकर घूमता रहा। पुलिस फिलहाल हत्या की वजहों का पता लगी रही है।

पुलिस के अनुसार, घटना 14 फरवरी दोपहर 12.45 बजे के आस-पास हुई। आरोपी की पहचान गौतम गुचैत (40) पुत्र पंचानन के रूप में हुई है। वह पताशपुर के ग्राम चिस्तीपुर पुरबा का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि पति-पत्नी के बीच काफी विवाद होता था। घटना वाले दिन भी दोनों के बीच लड़ाई हुई थी। लोगों ने दोनों के झगड़े की आवाज सुनी थी मगर उन्हें यह नहीं पाता था कि ऐसा कुछ हो जाएगा।

पति ने धारदार हथियार से पत्नी के गले पर किया वार

रिपोर्ट के अनुसार, पत्नी से झगड़े के बाद शख्स ने धारदार हथियार से उसकी गर्दन पर वार किया। हत्या करने के बाद उसने सिर को धड़ से अलग किया और फिर कटे सिर को हाथ में लेकर इलाके में घूमता रहा। इस दौरान वह चाय की दुकान पर भी पहुंचा।

लोगों ने जब उसके हाथ में कटा सिर देखा तो वे दहशत में आ गए। किसी ने घटना की सूचना पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस शख्स ने पूछताछ कर रही है। वहीं घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। लोग इस घटना पर हैरानी जता रहे हैं कि आखिर उसने ऐसा क्यों किया? फिलहाल पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।