Himani Narwal Murder Case: कांग्रेस की महिला कार्यकर्ता हिमानी नरवाल हत्याकांड में पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया है। पुलिस हिरासत में आरोपी ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। इंडिया टुडे ने सूत्रों से हवाले से लिखा कि आरोपी ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि वे काफी समय से रिलेशनशिप में थे।
गिरफ्तारी के दौरान सचिन के पास से ही हिमानी का मोबाइल फोन भी बरामद हुआ। हरियाणा के बहादुरगढ़ निवासी सचिन ने पुलिस को बताया कि हिमानी ने उससे लाखों रुपए ऐंठे हैं और वो और पैसे मांग रही थी। उसने हिमानी पर ब्लैकमेल करने का भी आरोप लगाया है।
सूटकेस में भरा हुआ मिला था शव
बता दें कि सचिन को सोमवार को दिल्ली में गिरफ्तार किया गया है। दो दिन पहले यानि शनिवार को हिमानी का शव रोहतक में बस स्टैंड के पास एक सूटकेस में भरा हुआ मिला था।
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार सचिन ने कबूल किया कि लगातार पैसे की मांग से वो परेशान हो गया और उसने रोहतक स्थित अपने घर पर हिमानी की हत्या कर दी। रोहतक के विजय नगर में अपने पैतृक घर में रहने वाली हिमानी उस समय चर्चा में आई जब कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान उनके साथ चलने की उनकी तस्वीरें वायरल हुईं।
यह भी पढ़ें – हाथों में मेहंदी, गले में स्कार्फ…, कौन हैं हिमानी नरवाल जिनकी नीले सूटकेस में मिली लाश, इस कारण थीं काफी फेमस
पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिस सूटकेस में हिमानी का शव मिला, वो उनका ही था। सचिन ने पुलिस को बताया कि उसने हिमानी की हत्या कर शव को सूटकेस में भरकर बस स्टैंड पर छोड़ दिया। हिमानी के परिवार ने हत्यारों की गिरफ्तारी होने तक शव का अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया था। संदिग्ध की गिरफ्तारी के बाद हिमानी के परिवार ने मौत की सजा की मांग की।
यह भी पढ़ें – हिमानी नरवाल मर्डर केस में एक आरोपी गिरफ्तार, पुलिस आज मामले में कर सकती है बड़ा खुलासा
हिमानी के भाई जतिन ने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा, “एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और आज हम उसका (हिमानी नरवाल) अंतिम संस्कार करेंगे। मीडिया में बहुत सारी अफवाहें फैलाई जा रही हैं… हमें न्याय मिलेगा… हम आरोपियों के लिए मौत की सजा चाहते हैं।”
हिमानी की मां सविता ने पत्रकारों से कहा था कि हत्या का कारण अंदरूनी साजिश हो सकती है, क्योंकि कांग्रेस के कुछ नेता पार्टी में उनकी कम समय में तेजी से बढ़ती लोकप्रियता से जलते थे। सविता ने कहा, “यह पार्टी में कोई भी व्यक्ति हो सकता है जो उनकी बढ़ती लोकप्रियता से जलता हो, या कोई और भी हो सकता है।”