Ayushi Murder Case: दिल्ली पुलिस ने आयुषी मर्डर केस के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना अपराध भी स्वीकार कर लिया है। पुलिस ने झूठी शान में हत्या का मामला होने का भी अंदेशा जताया है। आयुषी मर्डर के मामले में मृतका की मां बृजबाला यादव को भी पुलिस ने हत्या और सबूत छिपाने के अपराध में गिरफ्तार किया है।
पिता ने ही किया आयुषी का कत्ल ( Ayushi Murder)
मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी ने बताया कि ट्राली बैग में मिली युवती की लाश की शिनाख्त कर ली गई है। यह शव 21 साल की आयुषी यादव का है। आयुषी दिल्ली के बदरपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली थी। अधिकारी के मुताबिक, आयुषी की हत्या (Ayushi Murder) उसके पिता नीतेश यादव ने की है। पूछताछ में युवती के भाई और मां ने कहा है कि नीतेश ने ही आयुषी को मारा है।
Ayushi Murder Case में शिनाख्त के लिए 20 हजार फोन खंगाले
पुलिस अधीक्षक (शहर) मार्तंड प्रकाश सिंह के अनुसार, युवती की शिनाख्त के लिए पुलिस ने बीस हजार से अधिक फोन और 200 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे खंगाले। इसके साथ ही दिल्ली में जगह-जगह पोस्टर लगा कर युवती की पहचान कराने के प्रयास किए गए। सिंह ने बताया कि रविवार सुबह पुलिस के नंबर पर आए एक अज्ञात फोन से युवती के बारे में सही जानकारी मिली। युवती की तस्वीरों और उसके पास से मिले सामान से उसकी मां व भाई ने पहचान की पुष्टि कर दी।
गोरखपुर का रहने वाला है नीतेश का परिवार
मार्तंड प्रकाश सिंह के अनुसार, जब पुलिस उन तीनों को लेकर मथुरा पहुंची तो मां और भाई ने मुर्दाघर में आयुषी का शव (Ayushi Deadbody) देख कर शिनाख्त कर दी। इस बीच, पुलिस पूछताछ में पिता नीतेश यादव ने अपना अपराध कबूल कर लिया। सिंह के अनुसार, पूछताछ में आयुषी के परिवार से जानकारी मिली कि नीतेश ने उसकी घर में गोली मार कर हत्या कर दी थी। उन्होंने बताया कि नीतेश मूलत: गोरखपुर के सुनारड़ी गांव का रहने वाला है। उसके पिता काम की तलाश में दिल्ली आ गए थे। बाद में नीतेश भी वहीं बस गया और व्यापार करने लगा। उसकी बेटी आयुषी बीसीए की छात्रा थी।
Yamuna Expressway पर मिली थी ट्रॉली में आयुषी की लाश
पुलिस के मुताबिक, आयुषी एक-दो दिन पहले परिवार को बिना बताए कहीं चली गई थी और जब वह 17 नवंबर को घर लौटी तो उसकी इस हरकत से आग बबूला पिता ने अपनी पिस्तौल से गोली मार कर उसकी हत्या कर दी और उसी रात लाश को ट्राली बैग में रख कर यमुना एक्सप्रेसवे पर फेंक दिया।
बीते शुक्रवार को यमुना एक्सप्रेसवे (Yamuna Expressway) पर सर्विस रोड के पास झाड़ियों में बैग पड़ा मिला था, जिसमें एक युवती की लाश थी। रविवार तक उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई थी, लेकिन एक अज्ञात फोन काल से उसके बारे में जानकारी मिली, जो पड़ताल में सही निकली। पुलिस ने बताया कि आरोपी पिता गिरफ्त में है। उससे पूरे मामले की जानकारी जुटाई जा रही है। हत्या में इस्तेमाल पिस्तौल पहले ही बरामद की जा चुकी है।