Delhi Audi Crash: दिल्ली में फुटपाथ पर सो रहे पांच लोगों, जिनमें एक आठ साल की बच्ची भी शामिल है, को कथित तौर पर एक शराबी शख्स द्वारा चलाई जा रही तेज़ रफ़्तार ऑडी कार ने कुचल दिया, जिससे वे घायल हो गए। यह घटना 9 जुलाई को वसंत विहार इलाके में लगभग 1:45 बजे हुई। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार कार द्वारका स्थित रियल एस्टेट एजेंट उत्सव शेखर (40) नाम का शख्स चला रहा था।
पीड़ितों को स्थानीय अस्पतालों में ले जाया गया
रिपोर्ट के अनुसार चालक को घटनास्थल पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। बताया जा रहा है कि दुर्घटना के समय वह नोएडा से घर जा रहा था। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बाद में मेडिकल जाँच में पुष्टि हुई कि वह शराब के नशे में था। पुलिस के पहुंचने से पहले ही पीड़ितों को स्थानीय अस्पतालों में ले जाया गया।
पीड़ितों की पहचान लाधी (40), उनकी बेटी बिमला (8), पति सबामी उर्फ चिरमा (45), और राम चंदर (45) तथा उनकी पत्नी नारायणी (35) के रूप में हुई है। सभी मूल रूप से राजस्थान के रहने वाले हैं। प्रत्यक्षदर्शियों और शुरुआती जांच के अनुसार, सफ़ेद ऑडी कार शिव कैंप के बाहर सोते समय फुटपाथ पर चढ़ गई और पीड़ितों को कुचल दिया।
हादसे के बाद कार कुछ दूर तक चली और फिर एक ट्रक से टकरा गई। फिलहाल पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जाँच जारी है। गौरतलब है कि मई में, पश्चिमी दिल्ली में एक 19 वर्षीय लड़के द्वारा चलाई जा रही स्विफ्ट कार ने पहले एक साइकिल सवार को टक्कर मारी और फिर सड़क किनारे एक झुग्गी बस्ती में जा घुसी, जिसमें कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और तीन घायल हो गए।
लापरवाही से गाड़ी चलाने के एक अन्य मामले में, अप्रैल में शहर के पहाड़गंज इलाके में एक दो साल की बच्ची की उसके 15 वर्षीय पड़ोसी द्वारा चलाई जा रही कार की चपेट में आने से मौत हो गई।