देश की राजधानी दिल्ली के उत्तर-पश्चिमी इलाके से एक ऐसा वाकया सामने आया है, जो किसी को भी हैरान कर देगा। दरअसल यहां कुछ किशोरों ने फिल्मों व क्राइम शो से प्रेरित होकर पहले एक गैंग बनाया और फिर एक 24 साल के युवक की हत्या कर दी। इतना ही नहीं, इन किशोरों ने घटना का वीडियो भी बनाया और लोकप्रिय होने के लिए उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट भी करने वाले थे।

द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के तीन किशोरों ने हाल ही में रिलीज हुई फिल्म पुष्पा- द राइज और वेबसीरीज भौकाल से प्रेरित होकर 10-12 अन्य लड़कों के साथ मिलकर ‘बदनाम’ नामक एक गैंग बनाया। इसके बाद इस गैंग के तीन लड़कों ने 19 जनवरी को कथित तौर पर एक 24 साल के युवक की हत्या कर दी।

रिपोर्ट में बताया गया है कि, 24 साल के शिबू हुसैन ने कथित तौर पर लड़कों को पार्क में गिल्ली-डंडा खेलने पर आपत्ति जताई थी। ऐसे में गुस्साए किशोरों ने युवक को पहले पीटा और फिर चाकू मारकर हत्या कर दी। साथ ही इन किशोरों ने पूरी घटना को फिल्माया भी था। नार्थ-वेस्ट डीसीपी उषा रंगनानी ने बताया कि उन्हें पीड़ित के बारे में पहले अस्पताल से फोन आया था। जिसके बाद घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के जांच की गई थी और फिर पुलिस ने तीन किशोरों को 12 घंटे के भीतर पकड़ लिया।

डीसीपी उषा रंगनानी के मुताबिक, पुलिस टीम ने इन तीनों किशोरों को सही समय पर पकड़ लिया अन्यथा वह इस घटना के पूरे वीडियो को इंस्टाग्राम पर पोस्ट करने वाले थे। इसके पीछे किशोरों का केवल एक ही मकसद था कि जल्द से जल्द लोकप्रिय होना व फॉलोवर्स बढ़ाना। डीसीपी ने बताया कि उन्होंने इस घटना के वीडियो को भी देखा जो कि बहुत ही क्रूर था और उन्होंने पाया कि यह किशोर फिल्म-वेबसीरीज से अत्यधिक प्रेरित थे।

वहीं एसीपी तिलक चंद्र बिष्ट ने बताया कि उनकी टीम ने जिन किशोरों को पकड़ा है, उनकी उम्र 15 से 17 के बीच है। साथ ही किशोरों ने पूछताछ में यह भी बताया है कि उन्होंने हाल ही में रिलीज हुई फिल्म पुष्पा- द राइज, वेबसीरीज भौकाल व अपराध से जुड़ी कई सारी वेबसीरीज देखी थी। इसके अलावा वह कई सारे गैंगस्टर्स को पसंद करते हैं और उनकी तरह ही जीवन जीना चाहते हैं। उनका मानना था कि वे यह सब करके जेल जाएंगे फिर 3-4 महीने में रिहा होकर आराम से जीवन बिता सकेंगे।

पुलिस के मुताबिक, 15 साल के लड़के की मां ने कहा है कि वह पति की मौत के बाद मजदूरी के लिए दिनभर घर से बाहर रहती हैं। साथ ही उसने नहीं सोचा था कि उनका बेटा किसी को मार सकता है। वहीं 16 वर्षीय आरोपी किशोर के पिता ने कहा कि, उनका बेटा अक्सर फिल्मों में जाने की बात करता था और इंस्टाग्राम पर वीडियो बनाकर डाला करता था। हालांकि, पुलिस अब इन सभी किशोरों के सोशल मीडिया अकाउंट की जांच कर रही है और बाल सुधार गृह भेजे गए इन किशोरों की काउंसलिंग कराने की तैयारी भी की जा रही है।