Coronavirus Patient Escape From Hospital: उत्तर प्रदेश के सरकारी अस्पताल से कोरोना संक्रमित जमाती के भाग जाने से हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि 60 साल का यह शख्स बागपत जिले के सरकारी अस्पताल में भर्ती था। सोमवार (06 अप्रैल, 2020) की रात इस जमाती के भाग जाने के बाद यहां प्रशासन के भी कान खड़े हो गए हैं। इसने आइसोलेशन वार्ड की खिड़की को पहले तोड़ दिया और फिर अपने ही कपड़ों की रस्सी बनाकर अस्पताल की बिल्डिंग से नीचे उतर गया। सड़क पर आते ही यह शख्स सबको चकमा देकर वहां से फरार हो गया।

जानकारी के मुताबिक बागपत के सरकारी अस्पताल में इस शख्स को बीते शुक्रवार (03 अप्रैल, 2020) को भर्ती कराया गया था। यह वहीं जमाती है जिसने दिल्ली के निजामुद्दीन में आयोजित मरकज में हिस्सा लिया था।

इस मरकज में नेपाल से 17 लोग भी शामिल हुए थे और यह शख्स इन्हीं में से एक था। खतरनाक कोरोना वायरस से संक्रमित इस शख्स के फरार होने के बाद अब यहां प्रशासन ने उसकी तलाशी के लिए खोजबीन तेज कर दी है।

‘NDTV’ की रिपोर्ट के मुताबिक इस अस्पताल के चीफ मेडिकल ऑफिसर आरके टंडन ने बताया कि ‘वार्ड में यह मरीज किसी के साथ दुर्रव्यवहार नहीं करता था। और दूसरे अन्य मरीजों की तरह ही रहता था।’

आपको बता दें कि देश में कोरोना पॉजीटिव मरीजों की कुल संख्या 4000 के पार हो गई है। इनमें से 30 प्रतिशत वैसे लोग हैं जो दिल्ली के निजामुद्दीन में आयोजित मरकज में शामिल हुए थे। कई राज्य ऐसे मरकजियों की तलाश कर रहे हैं और मिलने पर उन्हें क्वारन्टीन में भी रखा जा रहा है।

हाल ही में यह खबर आई थी कि 55 साल के एक कोरोना संदिग्ध युवक की उस वक्त मौत हो गई जब वो अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड से भागने की कोशिश कर रहा था। हरियाणा के करनाल में स्थित अस्पताल में इस युवक को आइसोलेशन में रखा गया था।

अस्पताल की छठे फ्लोर की खिड़की से यह युवक नीचे उतरने की कोशिश कर रहा था। इस युवक ने अपने बेडशीट को रस्सी की तरह इस्तेमाल कर ऐसा करने की कोशिश की थी लेकिन ऊंचाई से गिरने की वजह से युवक की मौत हो गई थी।

Coronavirus से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें: कोरोना वायरस से बचना है तो इन 5 फूड्स से तुरंत कर लें तौबा | जानिये- किसे मास्क लगाने की जरूरत नहीं और किसे लगाना ही चाहिए |इन तरीकों से संक्रमण से बचाएं | क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?