अंजू पाकिस्तान से भारत लौट आई है। पाक के नसरुल्ला से निकाह करने के बाद उसने अपना नाम बदलकर फातिमा कर लिया है। वहीं भारत लौटने के बाद सुरक्षा एजेंसियां अंजू से लगातार पूछताछ कर रही हैं। फिलहाल अंजू को लेकर सुरक्षा एजेंसियां जांच कर रही हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उसे राजस्थान पुलिस गिरफ्तार कर सकती है। असल में अंजू के खिलाफ पति अरविंद ने कई आरोप लगाते हुए उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी।
मामले में राजस्थान भिवाड़ी के एडिशनल एसपी दिलीप सैनी ने कहा कि भिवाड़ी में अंजू से पूछताछ की जाएगी। अंजू के पति अरविंद ने उसके खिलाफ कई आरोप लगाए थे और एफआईआर दर्ज कराई थी। दिलीप सैनी ने आगे कहा कि एजेंसी अलग-अलग एंगल पर जांच कर रही है। सुबह में आईबी की टीम ने अंजू के बच्चे से बातचीत की थी। सैनी ने आगे कहा कि नियम के अनुसार, अंजू के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
अंजू जुलाई में भिवाड़ी से वैध तरीके से पाकिस्तान चली गई थी। उसने अपने पति से कहा कि वह एक दोस्त से मिलने जयपुर जा रही है। पाकिस्तान पहुंचने के बाद अंजू ने अपने पति अरविंद को बताया था कि वह असल में कहां है। उसने कहा था कि वह एक दोस्त की शादी में शामिल होने गई है। बाद में उसकी घूमने की तस्वीरें वायरल होने लगीं। इसके बाद ही मामले का खुलासा हुआ। देखते ही देखते अंजू सनसनी बन गई। इसके बाद खबर आई थी कि उसने अपने पाकिस्तानी दोस्त नसरुल्लाह से निकाह कर लिया। इतना ही नहीं, उसने धर्म बदलकर अपना नाम फातिमा रख लिया।
रिपोर्ट के अनुसार, अंजू भारत आकर लापता हो गई है। खबर है कि दिल्ली एयरपोर्ट से चेकआउट करने के बाद उसका कोई पता नहीं चल रहा है। इस बीच खबर सामने आ रही है कि राजस्थान में रहने वाले अंजू के बच्चों ने अपनी मां से मिलने से साफ इंकार कर दिया है।
निकाह के बाद नसरुल्लाह के घर पर रह रही थी अंजू
पीकिस्तानी मीडिया ने दावा किया था कि निकाह के बाद अंजू को काफी तोहफे मिले थे। रिपोर्ट के अनुसार, अंजू निकाह के बाद खैबर पख्तूनख्वा में नसरुल्लाह के घर पर रह रही थी। उसके पति ने पाक मीडिया को दिए इंटरव्यू में दावा किया था कि वह भारत अपने बच्चों को लिए गई है। उसे बच्चों की बहुत याद आती है। उसके बच्चे उसके साथ पाकिस्तान आ सकते हैं या फिर भारत में ही रह सकते हैं।
असल में अंजू के पति अरविंद ने भिवाड़ी के फूलबाग थाने में अंजू के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। इसके बाद पुलिस ने अंजू और नसरुल्लाह के खिलाफ धारा 366, 494, 500, 506 IPC और 66 आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था। पति अरविंद ने एफआईआर में आरोप लगाया था कि अंजू ने बिना तलाक लिए दूसरी शादी कर उसे धोखा दिया और वाट्सएप कॉल कर धमकी दी। उसने यह भी आरोप लगाया था कि बिना किसी कारण के अंजू ने मुझे और मेरे बच्चों को छोड़ा है। उसके इस कदम से हमें मानसिक चोट पहुंची है।