आज भारत की आबदी एक सौ चालीस के करीब पहुंच चुकी है। लेकिन क्या देश के पास इतनी बड़ी आबादी के लिए पर्याप्त संसाधन उपलब्ध हैं, यह बड़ा सवाल है। आबादी के हिसाब से संसाधनों और खाद्य का पर्याप्त नहीं होना कम पीड़ादायक बात नहीं है। यह बेहद जरूरी है कि हर व्यक्ति को सम्मानपूर्वक जीने के लिए न सिर्फ खाद्य, बल्कि दूसरे शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधाएं और दूसरे संसाधनों का लाभ मिले। यह जिम्मेदारी सरकार की भी है कि वह हर नागरिक को वे सारी चीजें मुहैया करवाए जिनका वह हकदार है, और जो उसके व परिवार के भरण-पोषण के लिए जरूरी है। यह गंभीर बात इसलिए है कि स्वास्थ्य, शिक्षा, भुखमरी, कुपोषण जैसे तमाम वैश्विक सूचकांकों में भारत की स्थिति दयनीय ही है।
आज भारत की पैंसठ फीसद आबादी पांच साल से उनसठ साल के बीच की है। सबसे ज्यादा जरूरतें इसी आबादी वर्ग की हैं। बढ़ती जनसंख्या के कारण देश में बेरोजगारी और अपराध बढ़ते हैं। इसलिए आज आवश्यकता यही है कि कामकाजी उम्र के हर व्यक्ति को रोजगार के अवसर भी मिलें ताकि वह अर्थव्यवस्था में किसी न किसी तरह से योगदान देता रहे।
आज यह भी सत्य है कि जनसंख्या में हमारे युवाओं का बड़ा प्रतिशत किसी वरदान से कम नहीं है। युवा वर्ग अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने में सबसे ज्यादा सहायक हो सकता है, बस उसे काम देने की जरूरत है। लेकिन देखने में आ रहा है कि पर्याप्त संसाधनों के बावजूद रोजगार सृजन नहीं हो पा रहा है। किसी देश की बढ़ती जनसंख्या को यदि सही ढंग से नियोजित ना किया जाए तो कई गंभीर चुनौतियां पैदा होने लगती हैं।
बढ़ती आबादी भी हमारे सामने बड़ी चुनौती है। समय-समय पर जनसंख्या नियंत्रण कानून लाने की बात उठती रहती है। देश का हर समुदाय अगर अपनी ओर से उन्नति एवं खुशहाली में अपना योगदान देता रहे तो बढ़ती आबादी का सही उपयोग हो सकेगा और देश तरक्की के रास्ते पर तेजी से बढ़ेगा। अत: सरकार को ज्यादा से ज्यादा रोजगार देने के प्रयासों को प्राथमिकता देनी चाहिए।
मनमोहन राजावत, शाजापुर (मप्र)
घाटी में दहशत
कश्मीर में फिर से आतंकी गतिविधियां बढ़ गई हैं। गैर मुसलमानों खासतौर से कश्मीरी पंडितोंऔर प्रवासी लोगों को लक्षित कर लगातार हत्याएं हो रही हैं। पिछले कुछ दिनों में ही लगभग दस से ज्यादा हत्याएं हो गर्इं। जिस तरह से लोगों को सरेआम मारा जा रहा है उससे हर नागरिक दहशत में है। हिंदू वहां से पलायन के लिए मजबूर हो रहे हैं। लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। कश्मीरी पंडितों ने सरकार से मांग की है कि उनकी सुरक्षा का बंदोबस्त किया जाए।
घाटी में जिस तरह के हालात बन गए हैं वे गंभीर हैं। इसलिए जनता में सुरक्षा का भाव पैदा करने के लिए आतंकियों पर नकेल कसना जरूरी है, नहीं तो लोग जान बचाने के लिए पलायन करेंगे ही। हालांकि हाल में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल घाटी की सुरक्षा पर बैठक की है और आतंकवाद को जड़ से समाप्त करने की बात कही है। लेकिनसरकार के प्रयासोंके साथ ही वहां के स्थानीय लोगों को भी सरकार का साथ देकर घाटी से आतंकवाद के खात्मे में मदद करनी चाहिए। तभी वहां अमन-चैन कायम हो सकेगा।
सचिन पांडेय, इलाहाबाद विवि