पाकिस्तान की सुरक्षा नीति तैयार करने वाले राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार मोईद यूसुफ कह रहे हैं कि तालिबानी अफगानिस्तानी सरकार वहां मौजूद हमारे दुश्मन तहरीके-तालिबान पाकिस्तान यानी टीटीपी से हमारे यहां हमले करवा रही है, जिसके समर्थक पाकिस्तान में मौजूद हैं। तालिबानी सरकार ने सीमा की कांटेदार बाड़ भी बुलडोजरों से तोड़ दी है।

तालिबानी सरकार को मान्यता देने और सैनिक सुविधाएं देने में भी पाकिस्तान ने बहुत जल्दबाजी की थी। दोस्ती करने के लिए भी उनके मंत्री और आइएसआइ अधिकारी काबुल एअरपोर्ट पहुंचे थे। अब उन्हीं द्वारा खुद पर हमले होने लगे हैं। ऐसा ही होता है जब बदनीयती से दूसरों के लिए कुंआ खोदा जाता है तो। जैसा बोया है अब वैसा ही काटना भी पड़ेगा।

हमारे लिए आतंकी पनाहगाह खूब चलाए अपने देश में अब बोल रहा है पाक की अफगानिस्तान में टीटीपी हमारे लिए आतंकी पैदा कर रहा है, जिसे तालिबानी सरकार पनाह दे रही है!