महिला और बाल विकास मंत्री मेनका गांधी जानवरों के संरक्षण के लिए समर्पित हैं जोकि बहुत अच्छी बात है। पिछले दिनों नील गायों के मारे जाने पर उनका कड़ा विरोध भी स्वाभाविक था। लेकिन यहां विचारणीय है कि जब सभी जीवों के जीवन का मूल आधार जल, जंगल और जमीन विस्फोटक गति से बढ़ती जनसंख्या और औद्योगीकरण के चलते लगातार घटते जा रहे हैं तो जीवों की रक्षा कैसे होगी? लिहाजा, सबसे पहले उन्हें बड़े स्तर पर जल, जंगल और जमीन की रक्षा के लिए तेजी से बढ़ती जनसंख्या और औद्योगीकरण को नियंत्रित करना होगा। इसके लिए उन्हें एक बहुत बड़ा आंदोलन चलाने की जरूरत है जिसमें जागरूक जनता उनके साथ है।
वेद मामूरपुर, नरेला, दिल्ली</strong>