अपनी अदाकारी से 80 के दशक में दिल जीतने वाली जूही चावला आज सिर्फ फिल्मों की वजह से नहीं, बल्कि स्मार्ट निवेशों और बिजनेस पार्टनरशिप की वजह से सुर्खियों में हैं। रियल एस्टेट से लेकर स्टार्टअप्स और आईपीएल टीम तक, जूही ने अपनी कमाई को सही दिशा में लगाया। यही कारण है कि वह आज देश की सबसे अमीर अभिनेत्री बन गई हैं, जिनकी नेटवर्थ 7,700 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है।

बॉलीवुड की लोलो कितनी अमीर हैं? करिश्मा कपूर की नेट वर्थ और इनकम सोर्स पर एक नजर

कौन है भारत की सबसे अमीर अभिनेत्री?

जूही चावला का जन्म 13 नवंबर 1967 को हरियाणा के अंबाला में हुआ। साल 1984 में महज 16 साल की उम्र में जूही ने मिस इंडिया का खिताब जीत लिया था। उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1986 में आई फिल्म ‘सल्तनत’ से की थी, लेकिन उन्हें पहली बड़ी और खास पहचान फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’ से मिली और साल 1988 में आई थी।

जूही ने अपने करियर में 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। जूही ने बतौर प्रोड्यूसर भी काम किया है। वे ‘अशोका, ‘फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी’ और ‘चलते चलते’ जैसी फिल्मों की प्रोड्यूसर रह चुकी हैं।

कौन हैं अरविंद श्रीनिवास? चेन्नई के इस युवा ने रचा दिया इतिहास, 21000 करोड़ के मालिक ने दी Google‑OpenAI को टक्कर!

जूही बनी सबसे अमीर अभिनेत्री

हुरुन रिच लिस्ट 2025 की रिपोर्ट के मुताबिक, जूही चावला की टोटल नेटवर्थ 7,790 करोड़ रुपये है। इस नेटवर्थ के साथ जूही भारत की सबसे अमीर एक्ट्रेस हैं। जूही चावला और उनकी फैमिली की कमाई में पिछले साल के मुकाबले करीब 69% का जंप देखने को मिला है।

आईपीएल टीम से रियल एस्टेट तक

जूही की संपत्ति का बड़ा हिस्सा IPL की टीमों में से एक कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से आता है। वे इसे अपने पति जय मेहता और अपने दोस्त शाहरुख खान के साथ मिलकर चलाती हैं। इसके अलावा, जुही रेड चिलीज ग्रुप की को-फाउंडर भी हैं। कथित तौर पर, इसके साथ ही जूही की प्रॉपर्टी उनके रियल एस्टेट पोर्टफोलियो और उनके पति जय मेहता के साथ किए निवेश से भी बनी है।

पिछले साल इतनी थी जूही की नेटवर्थ

जूही चावला की कुल नेटवर्थ पिछले साल के मुकाबले 4,600 करोड़ थी। जूही ने इसमें एक साल में 3,190 करोड़ जोड़े हैं। वहीं, वे M3M Hurun India Rich List 2025 की लिस्ट में टॉप 10 सेल्फ मेड वुमन में 6वें नंबर पर हैं।

भारत के 3 सबसे अमीर व्यक्ति

हुरुन इंडिया रिच लिस्ट-2025 के अनुसार, रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और उनके परिवार की कुल नेटवर्थ 9.55 लाख करोड़ रुपये के साथ आंकी गई है। इसके साथ वे फिर से भारत के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए है। 8.15 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ गौतम अडानी एंड फैमिली दूसरे स्थान और 2.84 लाख करोड़ रुपये संपत्ति के साथ रोशनी नादर मल्होत्रा तीसरे नंबर पर है।