देश के दिल यानी राजधानी दिल्ली में यूं तो करोड़ों रुपये की प्रॉपर्टी की खरीद-फरोख्त होती रहती है। लेकिन जब भी कोई बहुत बड़ी डील किसी घर-बंगले या फ्लैट को लेकर होती है तो यह खबर बन जाती है। दिल्ली के पॉश गोल्फ लिंक्स एरिया में वसुधा रोहतगी ने 2160 वर्ग गज का एक बंगला 150 करोड़ से ज्यादा कीमत पर पिछले साल मार्च 2024 में खरीदा था। उस समय इस डील ने काफी चर्चा बटोरी थी।। आज हम आपको बताने जा रहे हैं इन बंगले को खरीदने वालीं वसुधा रोहतगी के बारे में… आपको बता दें कि वसुधा रोहतगी, भारत के पूर्व अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी की पत्नी हैं।
आपको बता दें कि वसुधा रोहतगी ने गोल्फ लिंक्स एरिया में बने आलीशान बंगले के लिए 160 करोड़ रुपये की भारी-भरकम कीमत अदा की। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस प्रॉपर्टी का रजिस्ट्रेशन पिछले महीने यानी मार्च 2024 में पूरा हुआ था जिसके लिए कुल 6.4 करोड़ रुपये की स्टाम्प ड्यूटी चुकाई गई।
कौन हैं वसुधा रोहतगी?
आपको बता दें कि वसुधा रोहतगी एक भी एक जानी-मानी एडवोकेट हैं लेकिन अपने परिवार की देखभाल के लिए उन्होंने लॉ प्रैक्टिस छोड़ दी थी। वह वरिष्ठ एडवोकेट रहे वरिष्ठ वकील GL गांधी की बेटी हैं। वसुधा और मुकुल रोहतगी के दो बेटे हैं- दोनों ही वकील हैं और शादीशुदा हैं।
वसुधा रोहतगी ने दिल्ली कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई की है। बाद में दिल्ली यूनिवर्सिटी में दाखिला लिया और कानून की पढ़ाई की। मूल रूप से नागपुर की रहने वालीं वसुधा रोहतगी और मुकुल रोहतगी के दो बेटे हैं और दोनों ही वकील हैं।
कौन हैं वसुधा के पड़ोसी?
बता दें कि Rategain के भानु चोपड़ा, Maxop Engineering के शैलेश अरोड़ा वसुधा रोहतगी के नए पड़ोसी हैं। इसके अलावा वसुधा और मुकुल रोहतगी को DB Group के पवन अग्रवाल भी अपने पड़ोसी के तौर पर मिलेंगे।आपको बता दें कि गोल्फ लिंक दिल्ली के सबसे महंगे और पॉश इलाकों में गिना जाता है। यह खान मार्केट से वाकिंग डिस्टेंस पर है।
वसुधा और मुकुल रोहतगी का कार कलेक्शन
आपको बता दें कि वसुधा और मुकुल रोहतगी के पास BMW 7 series और Bentley जैसी कार हैं। कपल को ट्रैवलिंग और दुनियाभर में नई जगहों को एक्सप्लोर करना पसंद है।
मुकुल रोहतगी की नेट वर्थ और सैलरी
जागरण की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मुकुल रोहतगी एक जाने-माने वकील हैं और 2021 में उनकी नेट वर्थ 100 करोड़ रुपये आंकी गई थी। सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया में केस लड़ने के लिए 35 लाख रुपये तक फीस चार्ज करते हैं।
17 अगस्त 1955 को जन्मे मुकुल रोहतगी दिल्ली हाई कोर्ट के पूर्व जज अवध बिहारी रोहतगी के बेटे हैं। मुकुल रोहतगी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से कॉमर्स (ऑनर्स) की पढ़ाई की है। इसके बाद साल 1975 में उन्होंने गवर्नमेंट लॉ कॉलेज, मुंबई से लॉ की पढ़ाई की थी।