Budget 2025 FM Nirmala Sitharaman Speech Highlights Updates (आम बजट 2025-26 हाईलाइट्स):वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज (1 फरवरी 2025) को मोदी 3.0 का यूनियन बजट (Union Budget) पेश कर दिया है। मोदी 3.0 सरकार का यह दूसरा पूर्ण बजट है। इससे पहले लोकसभा चुनाव 2024 के बाद 23 जुलाई 2024 को सरकार ने अपना पहला आम बजट पेश किया था। वित्त मंत्री सीतारमण का यह लगातार आठवां बजट है। इससे पहले मोरारजी देसाई ने लगातार 6 बजट पेश किए थे।
Budget 2025 Announcement | Railway Budget 2025 Highlights
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2025-26 के बजट में एक तरफ मध्यम वर्ग को बड़ी राहत देने की घोषणा की, वहीं दूसरी तरफ अगली पीढ़ी के सुधारों को खाका पेश किया है। उन्होंने नौकरीपेशा और मध्यम वर्ग को बड़ी राहत देते हुए 12 लाख रुपये तक की वार्षिक आय को पूरी तरह से आयकर से छूट देने की घोषणा की। साथ ही कर स्लैब में भी बदलाव किया गया है।
Income Tax Slabs and Rates 2025 : Check Here
New Income Tax Slab
| इनकम | टैक्स रेट | 
| 0-4 लाख तक की इनकम पर टैक्स | Nil (कोई टैक्स नहीं) | 
| 4-8 लाख की इनकम पर टैक्स | 5 प्रतिशत | 
| 8-12 लाख की इनकम पर टैक्स | 10 प्रतिशत | 
| 12-16 लाख की इनकम पर टैक्स | 15 प्रतिशत | 
| 16-20 लाख की इनकम पर टैक्स | 20 प्रतिशत | 
| 20-24 लाख की इनकम पर टैक्स | 25 प्रतिशत | 
| 24 लाख रुपये की इनकम पर टैक्स | 30 प्रतिशत | 
पेंशन से जुड़े व्यावसायिक उत्पाद लोगों तक पहुंचाए जाएंगे, KYC नियमों को आसान बनाया जाएगा
इसके अलावा समय-समय पर इन्हें अपडेट किया जाएगा
अगले हफ्ते इनकम टैक्स बिल
टेक रिसर्च के लिए 10000 फेलोशिप दी जाएंगी। सरकार पांच आईआईटी में अतिरिक्त बुनियादी ढांचा तैयार करेगी, आईआईटी पटना का विस्तार करेगी: वित्त मंत्री सीतारमण ।
शिक्षा के लिए 500 करोड़ रुपये की लागत से कृत्रिम मेधा (एआई) उत्कृष्टता केंद्र स्थापित किया जाएगा: वित्त मंत्री
कुल 20,000 करोड़ रुपये से परमाणु ऊर्जा मिशन बनाया जाएगा, 2047 तक 100 गीगावाट परमाणु ऊर्जा क्षमता का लक्ष्य : सीतारमण।
स्टार्टअप इकाइयों के लिए एक कोष की स्थापना सरकार के 10,000 करोड़ रुपये के अंशदान से की जाएगी: वित्त मंत्री सीतारमण।
बजट में बिहार के लिए कई बड़ी घोषणाएं
पटना एयरपोर्ट की क्षमता के अलावा, दूसरे डिवेलप करने की योजना
मिथिलांचल में वेस्टर्न कैनाल की परियोजना को आगे बढ़ाया जाएगा
सरकार विशेष आर्थिक क्षेत्रों और समुद्री क्षेत्रों में मत्स्य पालन की पैदावार को बनाए रखने वाला एक ढांचा लेकर आएगी
मेडिकल कॉलेज में 75 हजार सीटें बढ़ाई जाएंगी
एमएसएमई वर्गीकरण के लिए निवेश सीमा 2.5 गुना बढ़ायी जाएगी, करोबार सीमा दोगुना की जाएगी: सीतारमण।
स्टार्टअप का लोन गारंटी शुल्क कम होगा
मेक इन इंडिया को आगे लेकर जाएंगे
भारत को विश्व खिलौना केंद्र बनाएंगे
फुटवियर क्षेत्र में सरकार मदद करेगी
पारंपरिक सूती उद्योग को देंगे बढ़ावा
ऊर्जा आपूर्तियां सुनिश्चित करने पर ध्यान
5 लाख SC/ST महिलाओं के लिए नई योजना लाएगी सरकार
सरकार दालों में आत्मनिर्भर बनने के लिए छह साल का एक कार्यक्रम शुरू करेगी, तुअर (अरहर), उड़द और मसूर पर रहेगा विशेष ध्यानः सीतारमण
MSME के लिए बजट बढ़ाया जाएगा
MSME के लिए 20 करोड़ तक का टर्म लोन
माइक्रोएंटरप्राइजेज के लिए 5 लाख तक क्रेडिट कार्ड
MSME के लिए बजट बढ़ाया जाएगा
MSME के लिए 20 करोड़ तक का टर्म लोन
माइक्रोएंटरप्राइजेज के लिए 5 लाख तक क्रेडिट कार्ड
किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट 3 से 5 लाख रुपये की गई
धन-धान्य कृषि योजना का ऐलान
मखाना बोर्ड इन बिहार का ऐलान
बिहार में मखाने के उत्पादन पर जोर
मखाना उगाने वाले किसानों को पैकेज देने की कोशिश
100 जिलों में किसानों के लिए योजनाएं
1.7 करोड़ किसानों को फायदा होगा
दालों की उपज बढ़ी
दालों की उपज को बढ़ाने के लिए खास फोकस
कृषि विकास से देश को मजबूती मिलेगी
ये बजट समावेशी विकास के लिए
वित्त मंत्री के बजट भाषण की बड़ी बातें:
हमारी अर्थव्यवस्था तेजी से बढ़ रही
विकसित भारत के संकल्प का बजट
क्षमता से ज्यादा वृद्धि हासिल करेंगे
गरीब, युवा, नारी, किसान के लिए बजट
वित्त मंत्री के बजट भाषण के बीच विपक्ष के नारे-हिंदू विरोधी सरकार
वित्त मंत्री ने संसद पटल पर रखा आम बजट, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का भाषण शुरु
पीएम मोदी बोले- GYAN (गरीब, युवा, अन्नदाता, नारी) का बजट होगा। आम आदमी का बजट होगा।
बजट से पहले पीएम मोदी का बड़ा बयान- ये आम आदमी का बजट है। ये गरीब, किसानों की आकंक्षाओं का बजट है।
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने वित्त वर्ष 2025-26 के आम बजट को शनिवार को मंजूरी दे दी। यह नरेंद्र मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का दूसरा बजट होगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण थोड़ी देर बाद लोकसभा में वित्त वर्ष 2025-26 का बजट पेश करेंगी। वित्त मंत्री सीतारमण एक बार फिर पारंपरिक ‘बही-खाता’ शैली की थैली में लिपटे एक डिजिटल टैबलेट के जरिये शनिवार को अपना लगातार आठवां बजट पेश करेंगी।
समाजवादी पार्टी के मुखिया और पार्टी के सांसद अखिलेश यादव ने कहा, ”…इस वक्त बजट से भी ज्यादा महत्वपूर्ण बात है- महाकुंभ में लोग अभी भी अपने रिश्तेदारों को ढूंढ रहे हैं। सीएम कई बार वहां जा चुके हैं, संघ गृह मंत्री वहां गए हैं, उपराष्ट्रपति आज जा रहे हैं और प्रधानमंत्री भी वहां जाएंगे – एक महाकुंभ में जहां कई लोग मारे गए और सरकार मृतकों और लापता लोगों की संख्या प्रदान करने में विफल रही है… हिंदू हैं उनकी जान चली गयी – सरकार को जागना होगा – मैंने पहले भी कहा था वहां सेना बुलाने के लिए यह पहली बार हुआ है कि संतों ने शाही (अमृत) स्नान करने से इनकार कर दिया है…”
#WATCH | Delhi | #BudgetSession | Samajwadi Party chief and the party's MP Akhilesh Yadav says, "…There is a more important thing than budget at the moment – people in Maha Kumbh are still looking and searching for their relatives. The CM has been there many times, the Union… pic.twitter.com/wunzc8vbUv
— ANI (@ANI) February 1, 2025
केंद्रीय कैबिनेट से मिली बजट को मंजूरी, बस थोड़ी देर में पेश होगा देश का आम बजट
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद भवन पहुंचीं, केंद्रीय कैबिनेट मीटिंग में लेंगी हिस्सा
#WATCH | #UnionBudget2025 | Delhi: Union Finance Minister Nirmala Sitharaman arrives at the Parliament. She will present the Union Budget shortly. pic.twitter.com/sWh7HcQgnR
— ANI (@ANI) February 1, 2025
राष्ट्रपति ने दी बजट को मंजूरी, थोड़ी देर में वित्त मंत्री पेश करेंगी देश का आम बजट
वित्त मंत्री बजट में नए इनकम टैक्स एक्ट का भी ऐलान कर सकती हैं
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज लोकसभा में #unionbudget2025 पेश करेंगी
#WATCH | Delhi | Union Finance Minister Nirmala Sitharaman and MoS Finance Pankaj Chaudhary meet President Droupadi Murmu at the Rashtrapati Bhavan
— ANI (@ANI) February 1, 2025
Union Finance Minister Nirmala Sitharaman will present #UnionBudget2025, today in Lok Sabha pic.twitter.com/ZSbZQyd2GE
#unionbudget2025 पर कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित कहते हैं, “हमें बजट से कोई उम्मीद नहीं है। वे इसे 10-11 साल से पेश कर रहे हैं और कुछ भी महत्वपूर्ण नहीं किया है। हमें बस यह देखना है कि वे अपने बजट में कितने आयाम लाते हैं।” मित्रों, बड़े पूंजीपति… वे कुछ वादों के माध्यम से लोगों को लुभाने की कोशिश कर सकते हैं क्योंकि दिल्ली में चुनाव हैं…”
बजट पेश करने से पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्त मंत्रालय से राष्ट्रपति भवन रवाना हुईं।
