बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए वोटिंग होने में कुछ ही दिन बाकी है। ऐसे में चुनाव के लिए दोनों दौर का नामांकन पूरा हो चुका है। इसी के साथ सभी पार्टियों के उम्मीदवारों के नाम भी सामने आ चुके हैं। इन उम्मीदवारों की संपत्तियों का खुलासा भी हो चुका है।

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के दोनों बेटे (तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव ) चुनाव लड़ रहे हैं। यहां हम आपको लालू यादव के दोनों बेटों की नेटवर्थ की जानकारी दे रहे हैं, आइए जानते हैं…

तेज प्रताप यादव की नेटवर्थ (Tej Pratap Net worth)

तेज प्रताप यादव के पास कुल संपत्ति ₹2,88,13,543.49 (लगभग ₹2.88 करोड़) है। इसमें ₹91,65,629 चल संपत्ति और ₹1,96,47,914 अचल संपत्ति (भूमि/मकान) शामिल है।

उनके पास करीब 29 लाख रुपये के कीमत की एक BMW कार है। उनके पास 7.20 लाख रुपये अनुमानित कीमत और एक Honda Amaze कार और 15.17 लाख रुपये के अनुमानित कीमत की एक स्कोडा कार है।

वहीं चुनावी हलफनामे के मुताबिक, साल 2024–25 में तेज प्रताप की आय ₹22,93,254 रुपये रही। इसमें से ₹22,67,919 धारा 10(17) के अंतर्गत कर-मुक्त है। हालांकि,तेज प्रताप के ऊपर कोई कर्ज नहीं है।

बिहार चुनाव से पहले जन सुराज के फाउंडर प्रशांत किशोर ने की 241 करोड़ की कमाई, जानें पार्टी को कहां से मिले 98 करोड़

तेजस्वी यादव की नेटवर्थ (Tejashwi Yadav Net worth)

तेजस्वी यादव के पास लगभग 8.1 करोड़ रुपये की संपत्ति है। इसमें 6.12 करोड़ रुपए की चल संपत्ति और 1.88 करोड़ रुपए की अचल संपत्ति है। उनकी पत्नी राजश्री उर्फ रैचेल आयरिस गोडिन्हो के पास 1.88 करोड़ रुपये की संपत्ति है।

तेजस्वी के पास 1.5 लाख रुपए नकद हैं, जबकि उनकी पत्नी के पास एक लाख रुपए नकद हैं।

सौरभ भारद्वाज की संपत्ति कितनी? जानें ‘आप’ नेता के घर, प्रॉपर्टी, सोना-चांदी और निवेश की हर डिटेल

कितना है तेजस्वी यादव पर कर्ज?

तेजस्वी पर 55.55 लाख रुपए की देनदारी (कर्ज) है। ये देनदारियां उनके भाई तेज प्रताप यादव और मां राबड़ी देवी के साथ लिए गए संयुक्त ऋणों का हिस्सा हैं। तेजस्वी से संबंधित कुल सरकारी बकाया 1.35 करोड़ रुपए बताया गया है।

वहीं चुनावी हलफनामे के मुताबिक, तेजस्वी के पास 200 ग्राम सोना है, जबकि उनकी पत्नी के पास 480 ग्राम सोना, बेटे ईराज लालू यादव के पास 100 ग्राम गोल्ड ज्वेलरी और बेटी कात्यायनी यादव के पास 200 ग्राम गोल्ड ज्वेलरी है, जबकि परिवार के पास 3.5 किलो चांदी भी है।