केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार में लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्री नितिन गडकरी की ओर से आर्थिक पैकेज जारी करने के ऐलान को लेकर बीजेपी लीडर सुब्रमण्यन स्वामी ने सवाल उठाया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि नितिन गडकरी ने खुले तौर पर घोषणा की है कि एमएसएमई सेक्टर के लिए राहत पैकेज और जरूरी आर्थिक सहायता के बारे में सरकार को सूचना दी है। हालांकि उनके ऐलान के डेढ़ महीने बाद भी वित्त मंत्रालय की ओर से इस संबंध में कोई पुष्टि क्यों नहीं हुई? उन्होंने सवाल खड़ा करते हुए लिखा, ‘देशभक्तों और शुभचिंतकों के लिए मैं यह कहना चाहता हूं कि गडकरी ने खुले तौर पर घोषणा की है कि एमएसएमई सेक्टर के लिए राहत पैकेज और ज़रूरी आर्थिक सहायता के बारे में सरकार को सूचना दी है। डेढ़ महीना बीतने के बाद भी वित्त मंत्रालय से इसकी अब तक पुष्टि नहीं हुई है। क्यों?’
बीजेपी के फायरब्रांड नेता और राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यन स्वामी अकसर मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों को लेकर अपनी असहमति जताते रहे हैं। बता दें कि नितिन गडकरी की ओर से कई बार लॉकडाउन से प्रभावित सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग को पैकेज जारी किए जाने का आश्वासन दिया जाता रहा है। हालांकि अब तक वित्त मंत्रालय की ओर से इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। पिछले ही दिनों एक बार फिर से गडकरी ने यह एक मीडिया समूह से बातचीत में कहा था कि लघु एवं मध्यम उद्योगों के लिए पैकेज का प्लान तैयार किया जा रहा है।
गौरतलब है कि कोरोना से निपटने के लिए लागू लॉकडाउन के चलते उद्योगों पर बड़ा असर पड़ा है। इसके चलते गरीब तबके के लोग भी खासे प्रभावित हुए हैं। मोदी सरकार की ओर से मार्च के आखिरी सप्ताह में गरीब तबके की मदद के लिए 1.77 लाख करोड़ रुपये के पैकेज का ऐलान किया गया था। हालांकि अभी कॉरपोरेट सेक्टर या फिर लघु एवं मध्यम उद्योगों के लिए किसी तरह के पैकेज का ऐलान नहीं किया गया है। सूत्रों के मुताबिक सरकार की ओर से कॉरपोरेट सेक्टर के लिए पैकेज को तैयार किया जा रहा है। वहीं, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों को लेकर अब तक स्थिति स्पष्ट नहीं है।
Coronavirus से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें: कोरोना वायरस से बचना है तो इन 5 फूड्स से तुरंत कर लें तौबा, जानिये- किसे मास्क लगाने की जरूरत नहीं और किसे लगाना ही चाहिए, इन तरीकों से संक्रमण से बचाएं, क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?