Sahibganj Howrah Intercity Express Launched: केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गुरुवार (11 अक्टूबर 2024) को एक नई इंटरसिटी एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई। साहिबगंज-हावड़ा इंटरसिटी एक्सप्रेस (Sahibganj-Howrah Intercity Express) ट्रेन को वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह नई डेली ट्रेन 350 किलोमीटर के सफर को 7 घंटे में पूरा करेगी और साहिबगंज से हावड़ा के बीच कई स्टेशनों को कवर करेगी।
बता दें कि इस इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन का किराया काफी वाज़िब रखा गया है। साहिबगंज से हावड़ा के बीच का सफर सिर्फ 125 रुपये में तय की जा सकती है। यह ट्रेन रास्ते में अपने सफर के दौरान सकरीगली, तीनपहाड़, बरहरवा, पाकुड़, रामपुर हाट, बोलपुर शांतिनिकेतन, बर्धमान और बंदेल स्टेशनों पर रुकेगी।
गोवा जाना हुआ और आसान! रेलवे ने शुरू कर दी नई ट्रेन सर्विस, चेक करें शेड्यूल, स्टॉपेज और टाइमिंग
यह ट्रेन साहिबगंज स्टेशन से तड़के सुबह 5 बजकर 20 मिनट पर रवाना होगी और दोपहर 12 बजकर 15 मिनट पर हावड़ा स्टेशन पहुंच जाएगी। वापसी के समय ट्रेन 13227 बनकर हावड़ा स्टेशन से दोपहर 1 बजकर 45 मिनट पर रवाना होगी और साहिबगंज स्टेशन रात 8 बजकर 35 मिनट पर पहुंच जाएगी। ट्रेन में कुल 9 जनरल कोच और 2 स्लीपर कोच लगाए गए हैं।
इसके अलावा, वीकली आनंद विहार-अगरतला तेजस राजधानी एक्सप्रेस (20501) ट्रेन का स्टॉप भी झारखंड के साहिबगंज स्टेशन पर दिया गया है। यह ट्रेन नई दिल्ली के आनंद विहार स्टेशन से अगरतला जाती है।
साहिबगंज,झारखंड में इस ट्रेन का पहला स्टॉपेज होगा। बता दें कि बिहार और पश्चिम बंगाल के बीच ट्रेन सफर के दौरान यह झारखंड में एकमात्र स्टॉपेज है। बता दें कि पिछले काफी समय से झारखंड के लोग इस ट्रेन के लिए साहिबगंज को स्टॉपेज बनाने की मांग कर रहे थे। अब जाकर उनका यह इंतजार खत्म हुआ है।
यह ट्रेन 15 अक्टूबर 2024 को साहिबगंज स्टेशन पर दोपहर 1 बजकर 56 मिनट पर रुकेगी और 1 बजकर 58 मिनट पर रवाना हो जाएगी। वहीं वापसी में ट्रेन (20501) साहिबगंज स्टेशन पर शाम 5 बजकर 1 मिनट पर रुकेगी और 5 बजकर 3 मिनट पर रवाना हो जाएगी।