पिछले हफ्ते सेंसेक्‍स और निफ्टी में जोरदार गिरावट के कारण कई कंपनियों के शेयर में तेज गिरावट आई। टॉप कंपनियों को शेयरों के टूटने से इनकी संपत्ति को नुकसान हुआ है और मार्केट कैप में गिरावट आई है। टॉप 10 में से सात फर्म को एक हफ्ते के दौरान 1,16,053.13 करोड़ का नुकसान हुआ है। रिलायंस इंडस्‍ट्रीज के एमकैप में सबसे अधिक घाटा हुआ है। पिछले सप्‍ताह सेंसेक्‍स में 672 पॉइंट या 1.15 परसेंट गिरा है।

रिलायंस इंडस्ट्रीज के साथ ही एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, भारती एयरटेल, बजाज फाइनेंस और एचडीएफसी को नुकसान हुआ है, जबकि टीसीएस, Hindustan Unilever और Infosys को लाभ हुआ है। रिलायंस इंडस्‍ट्रीज का मार्केट कैप एक हफ्ते में 41,706.05 रुपये गिरकर 16,08,601.05 करोड़ रुपये हो चुका है। वहीं इससे पहले भी रिलायंस इंडस्‍ट्रीज के मार्केट कैप में गिरावट हुई थी।

वहीं स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया के वैल्‍यूएशन की 17,313.74 करोड़ रुपये गिरकर 4,73,941.51 करोड़ रुपये हो चुकी है। इसी तरह, ICICI Bank का मार्केट कैप 13,806.39 रुपये घटकर 6,01,156.60 करोड़ रुपये हो चुका है। HDFC Bank की बात करें तो इसके एमकैप में 13,423.6 रुपये का घाटा हुआ है, जो अब 7,92,270.97 करोड़ रुपये हो चुका है। केवल HDFC के एम कैप में 10,830.97 करोड़ का नुकसान एक हफ्ते के दौरान हुआ है और अब यह 4,16,077.03 करोड़ रुपये पर पहुंच चुका है।

इसी प्रकार से बजाज फाइनेंस का एम कैप 10,240.83 करोड़ रुपये कम होकर 4,44,236.73 करोड़ पर जा पहुंचा है। भारती एयरटेल को 8,731.55 करोड़ रुपये का नुकसान पहुंचा है, जो अब 4,44,919.45 रुपये के एम कैप के साथ लिस्‍टेड है।

हालांकि कुछ टॉप कंपनियों के मार्केट कैप में फायदा भी हुआ है। इसमें Infosys ने 20,144.57 करोड़ रुपये की छलांग लगाई है और अब यह 5,94,608.11 करोड़ रुपये का मार्केट कैप पर है। टाटा कंसल्‍टैंसी सर्विस (TCS) ने इस सप्‍ताह 7,976.74 करोड़ रुपये जोड़े हैं और इसका मार्केट कैप अब 10,99,398.58 करोड़ रुपये पर है। वहीं हिंदुस्‍तान यूनिलीवर के मार्केट कैप में 4,123.53 करोड़ रुपये का फायदा हुआ है, जो अब 6,33,649.52 करोड़ रुपये पर है।

पिछले हफ्ते शेयरों के टूटने के बाद भी रिलायंस इंडस्‍ट्रीज भारत की मोस्‍ट वैल्‍यूएबल फर्म बना हुआ है। इसके बाद TCS, HDFC Bank, Hindustan Unilever, ICICI बैंक, Infosys, स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), भारती एयरटेल, बजाज फाइनेंस और HDFC जैसी कंपनियां हैं।