PM Kisan 19th Installment/Kist Date: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त आज (24 फरवरी 2025) को देशभर के करोड़ों किसानों के खाते में ट्रांसफर की जाएगी। 19वीं किस्त के तहत 2000 रुपये लाभार्थियों के खाते में आएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के भागलपुर से आज यह किस्त डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर (Direct Bank Transfer) के जरिए देशभर के किसानों को देंगे। इससे पहले 18वीं किस्त अक्टूबर 2024 में महाराष्ट्र के वाशिम से जारी की गई थी। खासतौर पर गरीब किसानों को लाभ पहुंचाने के इरादे से शुरु की गई योजना को आज 6 साल पूरे हो गए हैं। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर के किसानों को बधाई भी दी।

PM Kisan Yojana 19th Installment Date LIVE

PM Kisan के 6 साल पूरे

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को कहा कि ‘पीएम-किसान योजना’ के तहत किसानों के बैंक खातों में लगभग 3.5 लाख करोड़ रुपये डाले जा चुके हैं और सरकार के इस प्रयास से किसानों को सम्मान, समृद्धि और नयी ताकत मिली है। इस पहल के छह साल पूरे होने के अवसर पर सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में उनकी सरकार के प्रयासों के कारण कृषि क्षेत्र में तीव्र गति से विकास हुआ है। प्रधानमंत्री ने कहा कि लाखों छोटे किसानों को वित्तीय मदद मिलने से उनकी बाजार तक पहुंच बढ़ी है। उन्होंने कहा कि किसानों की कृषि संबंधी लागत कम हुई है, जबकि उनकी आमदनी बढ़ी है।

2025 में दौलतमंद अरबपतियों का बुरा हाल, Tesla के एलन मस्क की दौलत घटी, अडानी की नेट वर्थ हुई कम, जानें अंबानी किस नंबर पर

आज जारी होगी PM Kisan की 19वीं किस्त

जैसा कि हमने बताया कि पीएम किसान की 19वीं किस्त आज बिहार के भागलपुर से जारी होगी। आज पीएम मोदी बिहार के भागलपुर दौरे पर जाएंगे। इस दौरान पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त के तहत 9.8 करोड़ किसानों के खाते में करीब 22000 करोड़ DBT (Direct Bank Transfer) के जरिए भेजे जाएंगे।

पीएम मोदी के साथ भागलपुर में होने वाले कार्यक्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान रहेंगे। इसके अलावा मंत्री जीतनराम मांझी, गिरिराज सिंह व चिराग पासवान समेत कई अन्य लोग भी रहेंगे। बता दें कि इससे पहले कल (23 फरवरी 2025) को केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भागलपुर पहुंचकर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की समीक्षा की।

करीब 2 बजे भागलपुर पहुंचेंगे पीएम मोदी

पीएम मोदी आज करीब 2 बजे भागलपुर हेलीकॉप्टर के जरिए पहुंचेगे। और इसके बाद वहां होने वाले कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री पीएम किसान सम्मान निधि योजना की राशि जारी करने के अलावा कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा देशभरके किसानों को भी प्रधानमंत्री आज संबोधित करेंगे।

इससे पहले आज (24 फरवरी 2025) सुबह केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा- किसानों के लिए सौगात आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी आज बिहार के भागलपुर से जारी करेंगे पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त…

क्या है पीएम-किसान योजना?

पीएम किसान भारत सरकार से 100% फंडिंग वाली एक सेंट्रल सेक्टर स्कीम है। धनराशि सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में स्थानांतरित की जाती है। योजना के तहत, प्रति वर्ष 6000 रुपये की तीन समान किस्तों में रकम सीधे लाभार्थी किसानों के खाते में ट्रांसफर की जाती है। भूमिधारक पात्र परिवारों के आधार-सीडेड बैंक खातों में हर चार महीने में 2000 रु. सरकार द्वारा भेजे जाते हैं।

eKYC क्यों है जरूरी?

यह सुनिश्चित करने के लिए कि पीएम किसान योजना का लाभ फर्जी दावों को रोकने के लिए किसी भी बिचौलिए की भागीदारी के बिना उनके आधार-सीडेड बैंक खातों में इच्छित लाभार्थियों तक पहुंचे।

पीएम किसान योजना के लिए रजिस्टर कैसे करें: How to register for PM Kisan Yojana?

योग्य लाभार्थियों के पास आधार कार्ड, नागरिकता प्रमाण पत्र होना चाहिए। ऐसे दस्तावेज़ होने चाहिए जो दिखाते हों कि उनके पास ज़मीन है। उन्हें बैंक खाते की डिटेल भी देनी होगी और इसके बाद ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी करनी होगी।

पीएम-किसान सम्मान निधि योजना के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए, पात्र किसान यह कर सकते हैं:
-पीएम-किसान पोर्टल पर जाएं और ऑनलाइन पंजीकरण करें
-उनके निकटतम कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) पर जाएं
-अपने राज्य सरकार के नोडल अधिकारियों से संपर्क करें
-स्थानीय पटवारियों या राजस्व अधिकारियों से संपर्क करें

पीएम किसान योजना बेनिफिशियरी स्टेटस ऐसे करें चेक (How to check beneficiary status?)

-सबसे पहले पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं
-इसके बाद Farmers Corner ऑप्शन में Beneficiary Status पर जाएं
-इसके बाद अपना आधार नंबर या अकाउंट नंबर एंटर करें
-अब अपनी पेमेंट हिस्ट्री और एलिजिबिलिटी वेरिफाई करें