पीएम किसान सम्मान निधि योजना ऐसी स्कीम है, जिसके तहत देश के 9 करोड़ से ज्यादा किसानों को हर 4 महीने पर 2,000 रुपये की रकम का इंतजार रहता है। लॉकडाउन के चलते सरकार ने अप्रैल के पहले सप्ताह में ही इस बार की किस्त को जारी करने का ऐलान किया था, जो ज्यादातर किसानों के खाते में पहुंच चुकी है। यदि आपके खाते में रकम नहीं आई है या कोई और संकट है तो आप घर बैठे पीएम किसान सम्मान निधि ऐप के जरिए आसानी से हर जानकारी हासिल कर सकते हैं। अपने किस्त के स्टेटस, रजिस्ट्रेशन के आवेदन की स्थिति से लेकर अन्य तमाम जानकारियां इसके जरिए हासिल की जा सकती हैं। मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स ऐंड इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी मंत्रालय की ओर से एनआईसी ने इसे कृषि मंत्रालय के आदेश पर तैयार किया है। आइए जानते हैं, क्या हैं इस ऐप के फीचर्स और कैसे करेगा आपकी मदद…
10 लाख से ज्यादा हुए डाउनलोड: गूगल प्ले स्टोर पर जाकर इस ऐप को आप बेहद आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। हालांकि इस दौरान ध्यान रखें कि सरकार ओर से आधिकारिक ऐप ही डाउनलोड करें, जिसका नाम PMKISAN GoI है। प्ले स्टोर में इससे मिलते-जुलते कई और ऐप भी दिखेंगे, जिनसे भ्रम पैदा हो सकता है, लेकिन आप इसे ही डाउनलोड करें। इस ऐप को अब तक देश भर में 10 लाख से ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं।
ऐप से कर सकेंगे ये सारे काम: किसानों को अपनी स्कीम का राशि के स्टेटस को जानने, आधार के मुताबिक अपनी डिटेल चेक करने, रजिस्ट्रेशन स्टेटस या अन्य चीजों को जानने के लिए फिलहाल नजदीक के कॉमन सर्विस सेंटर जाना होता है। लेकिन यदि इस ऐप को डाउनलोड कर लिया जाए तो घर बैठे खुद ही ये सारे काम निपटाए जा सकते हैं। इस ऐप के जरिए स्कीम के लिए जरूरी शर्तों के बारे में जाना जा सकता है। यही नहीं पीएम किसान योजना के हेल्पलाइन नंबर भी इसमें दिए गए हैं। यदि अब तक आपने इस स्कीम के लिए अपना रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है तो आप के माध्यम से बेहद आसानी से यह काम करा सकते हैं।
स्कीम के एक साल पूरे होने पर किया गया था लॉन्च: पीएम किसान सम्मान निधि योजना के एक साल पूरे होने के मौके पर 24 फरवरी को इस ऐप को लॉन्च किया गया था। इससे पहले स्कीम को लेकर पीएम किसान पोर्टल पहले से ही चल रहा है, जहां किसानों को हर जानकारी आसानी से मिल सकती है। सरकार का यह प्रयास किसानों को सीधे आर्थिक मदद पहुंचाने और भ्रष्टाचार को रोकने के लिहाज से बेहद अहम है। इसके अलावा इन तकनीकी प्रयासों के जरिए बिना किसी बिचौलिये के किसान केंद्र सरकार से सीधी मदद हासिल कर पा रहे हैं।
कोरोना वायरस से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए इन लिंक्स पर क्लिक करें | गृह मंत्रालय ने जारी की डिटेल गाइडलाइंस | क्या पालतू कुत्ता-बिल्ली से भी फैल सकता है कोरोना वायरस? | घर बैठे इस तरह बनाएं फेस मास्क | इन वेबसाइट और ऐप्स से पाएं कोरोना वायरस के सटीक आंकड़ों की जानकारी, दुनिया और भारत के हर राज्य की मिलेगी डिटेल । क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?