New Delhi to Patna Vande Bharat Express, Holi Special Train: भारतीय रेलवे ने आधिकारिक तौर पर नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के लॉन्च का ऐलान कर दिया है। नई वंदे भार नई दिल्ली और पटना जंक्शन के बीच चलेगी। इस सेमी हाई-स्पीड ट्रेन सर्विस को होली स्पेशल ट्रेन (Holi Special Train) के तौर पर ऑपरेट किया जा रहा है। बता दें कि त्योहारी सीजन के समय यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेलवे ने यह फैसला लिया है।

नई दिल्ली से पटना वंदे भारत एक्सप्रेस को ट्रेन संख्या 02436 के तौर पर चलाया जाएगा। जबकि वापसी में यह सर्विस पटना से नई दिल्ली ट्रेन संख्या 02435 के तौर पर चलेगी। यह ट्रेन 12 घंटे के अंदर 1000 किलोमीटर की दूरी तय करेगी।

केदारनाथ में दुनिया का सबसे लंबा रोपवे: मोदी सरकार का मेगा प्लान, भोलेनाथ के दर्शन होंगे आसान, नहीं करनी होगी कठिन चढ़ाई

नई दिल्ली से पटना वंदे भारत एक्सप्रेस का शेड्यूल और तारीख: New Delhi to Patna Vande Bharat Express Schedule and dates

ET Now की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस स्पेशल ट्रेन के लिए आज यानी 6 मार्च सुबह 8 बजे से भारतीय रेलवे के सभी ऑफिशियल प्लेटफॉर्म्स पर बुकिंग खुल गई है। यह ट्रेन एक स्पेशल शेड्यूल के मुताबिक चलेगी और ट्रेन संख्या 02436 (नई दिल्ली से पटना) 8 मार्च से 20 मार्च तक जबकि ट्रेन संख्या 02435 (पटना से नई दिल्ली) 9 मार्च से 21 मार्च के बीच चलेगी। बता दें कि सोमवार और मंगलवार को ट्रेन नहीं चलेगी।

DA Hike News: होली पर सरकारी कर्मचारियों को मिल सकता है बड़ा तोहफा, 1.2 करोड़ लोगों को मिलेगी महंगाई से राहत

नई दिल्ली से पटना वंदे भारत एक्सप्रेस का रूट और स्टॉपेज: New Delhi to Patna Vande Bharat Express Route and stoppages

बात जब रूट की हो तो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन प्रयागराज रामबाग के जरिए बलिया और छपरा जंक्शन होते हुए अपना सफर पूरा करेगी। और दिल्ली से बिहार के बीच सबसे फास्ट ट्रेन होगी। यात्री कुल 9 बड़े स्टॉपेज पर बोर्डिंग और डीबोर्डिंग कर सकते हैं। इनमें गाजियाबाद, कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज जंक्शन, वाराणसी, गाजीपुर सिटी, लिया, सुरेमनपुर, छपरा जंक्शन और पाटलिपुत्र जंक्शन शामिल हैं।

नई दिल्ली से पटना वंदे भारत एक्सप्रेस टाइमिंग: New Delhi to Patna Vande Bharat Express Timings

ट्रेन संख्या 02436 नई दिल्ली से पटना के बीच दौड़ेगी और सुबह 8.30 बजे रवाना होकर रात 10 बजकर 30 मिनट पर पटना जंक्शन पहुंच जाएगा। रास्ते में कई बड़े स्टेशनों जैसे गाजियाबाद पर यह सुबह 9 बजे, कानपुर सेंट्रल पर दोपहर 1 बजकर 12 मिनट और प्रयागराज जंक्शन पर दोपहर 3 बजकर 15 मिनट पर पहुंचेगी। वहीं वाराणसी स्टेशन पर यह वंदे भारत ट्रेन शाम 4 बजकर 50 मिनट पर पहुंचेगी। इसके अलावा अपने डेस्टिनेशन पर पहुंचने से पहले ट्रेन गाजीपुर सिटी, बलिया, सुरेमनपुर, छपरा जंक्शन और पाटलिपुत्र जंक्शन पर भी रुकेगी।

वापसी में ट्रेन संख्या 02435 सुबह 5 बजकर 30 मिनट पर पटना जंक्शन से चलेगी और नई दिल्ली रात 8 बजकर 10 मिनट पर पहुंच जाएगी। रास्ते में ट्रेन पाटलिपुत्र, छपरा जंक्शन, सुुरेमनपुर, बलिया, गाजीपुर सिटी, वाराणसी, प्रयागराज जंक्शन, कानपुर सेंट्रल व गाजियाबाद स्टेशनों पर रुकेगी।

नई दिल्ली से पटना वंदे भारत एक्सप्रेस का किराया: New Delhi to Patna Vande Bharat Express Fare, ticket price

यात्री,दो श्रेणियों में से चुन सकते हैं: एसी चेयर कार जिसके टिकट की कीमत 2,575 रुपये और एक्जीक्यूटिव चेयर कार – जिसके टिकट की कीमत 4,655 रुपये है।