New Delhi-Shri Mata Vaishno Devi Katra Vande Bharat Express train timing revises: भारतीय रेलवे ने देश की दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat Express Train) के शेड्यूल को रिवाइज कर दिया है। नई दिल्ली-श्री माता वैष्णों देवी, कटरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का टाइम बदला गया है। देश के सबसे बड़े नेशनल ट्रांसपोर्टर ने ट्रेन संख्या 22440, श्री माता वैष्णों देवी, कटरा-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का शेड्यूल बदला है। अब यह ट्रेन अपने पिछले शेड्यूल टाइम से 5 मिनट पहले रवाना होगी।
नॉर्दर्न रेलवे ने एक बयान में कहा, ‘आम लोगों को सूचित किया जाता है कि ऑपरेशन कारणों के चलते ट्रेन संख्या 22440 श्री माता वैष्णों देवी कटरा- नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का समय 18 मार्च 2024 से बदल गया है।’ रेलवे ने आगे बताया, ‘ट्रेन संख्या 22440 श्री माता वैष्णों देवी कटरा-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन कटरा से दोपहर 3 बजे की जगह 2 बजकर 55 मिनट पर रवाना होगी और 4 बजकर 13 मिनट की जगह 4 बजकर 8 मिनट पर जम्मू तवी पहुंचेगी। यह ट्रेन जम्मू तवी से 4 बजकर 15 मिनट की जगह 4 बजकर 10 मिनट पर रवाना होगी। जम्मूतवी से आगे इस स्टेशन की टाइमिंग में कोई बदलाव नहीं किया गया है।’
रेखा झुनझनवाला ने खरीद डाली 118 करोड़ रुपये की बिल्डिंग, वजह जान कहेंगे- ऊपर वाले बस इतना पैसा दे दे
New Delhi-Shri Mata Vaishno Devi Katra Vande Bharat Express Route
भारत की दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन जम्मू और कश्मीर को राजधानी दिल्ली से जोड़ती है। यह ट्रेन नई दिल्ली से श्री माता वैष्णों देवी, कटरा जाती है। इस ट्रेन को नॉर्दर्न रेलवे (NR)ज़ोन द्वारा ऑपरेट और मेन्टेन किया जाता है। राजधानी दिल्ली से वैष्णों देवी जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए यह आवाजाही का बड़ा जरिया है।
New Delhi-Shri Mata Vaishno Devi Katra Vande Bharat Express Stoppages
ट्रेन संख्या 22439/22440 नई दिल्ली- श्री माता वैष्णों देवी कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चार रेलवे स्टेशन, अंबाला कैंट जंक्शन, लुधियाना जंक्शन, पठानकोट कैंट और जम्मू तवी पर रुकती है।
New Delhi-Shri Mata Vaishno Devi Katra Vande Bharat Express Frequency
ट्रेन संख्या 22439/22440 वंदे भारत एक्सप्रेस सप्ताह में 6 दिन चलती है। बुधवार को यह ट्रेन ऑपरेशनल नहीं है। इस ट्रेन में कुल 16 कोच हैं और इसमें एसी चेयर कार व एग्जिक्युटिव चेयर कार के विकल्प मिलते हैं।
New Delhi-Shri Mata Vaishno Devi Katra Vande Bharat Express
आपको बता दें कि इस ट्रेन की शुरुआत 3 अक्टूबर 2019 को गृह मंत्री अमित शाह और तत्कालीन रेल मंत्री पियूष गोयल ने हरी झंडी दिखाई थी। इस ट्रेन के कोच, देश में ही चेन्नई स्थित इंटीगरल कोच फैक्ट्री (ICF) में बनाए गए हैं।