150 railway station receives ‘Eat Right Station’ certification: देश में आम लोग सबसे ज्यादा सफर ट्रेन से करते हैं। बड़ी आबादी वाले हमारे देश में सबसे बड़ा नेशनल ट्रांसपोर्टर इंडियन रेलवे ही है। देशभर के रेलवे स्टेशनों पर लोगों के खानपान की सुविधा के लिए फूड स्टॉल्स, वेंडर और फूड कॉर्नर उपलब्ध हैं। अब फूड सेफ्टी और स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया (FSSAI) ने देश के 150 रेलवे स्टेशनों को ‘Eat Right Station’ सर्टिफिकेट दिया है।
देश में आम लोग सबसे ज्यादा सफर ट्रेन से करते हैं। बड़ी आबादी वाले हमारे देश में सबसे बड़ा नेशनल ट्रांसपोर्टर इंडियन रेलवे ही है। देशभर के रेलवे स्टेशनों पर लोगों के खानपान की सुविधा के लिए फूड स्टॉल्स, वेंडर और फूड कॉर्नर उपलब्ध हैं। अब फूड सेफ्टी और स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया (FSSAI) ने देश के 150 रेलवे स्टेशनों को ‘Eat Right Station’ सर्टिफिकेट दिया है। बता दें कि 150 रेलवे स्टेशन के साथ-साथ 6 बड़े मेट्रो स्टेशन को भी यह सर्टिफिकेट दिया गया है।
FSSAI ने उन स्टेशनों को ‘Eat Right Station’ सर्टिफिकेट दिया है जिन्होंने यात्रियों को सेफ, हाइजीनिक और न्यूनिट्रिशियस खाना उपलब्ध कराया है।
क्या होता है Eat Right Station सर्टिफिकेट?
फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण) की तरफ से दिया जाने वाला यह सर्टिफिकेट उन स्टेशनों को दिया जाता है जो स्वच्छता, साफ-सफाई के प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करते हैं। इसके अलावा लोगों को फूड च्वॉइस के बारे में जागरुक भी करना होता है। इन नियमों का पालन करने वाले स्टेशनों को ‘ईट राइट स्टेशन’ का सर्टिफिकेट मिलता है।
स्वास्थय मंत्रालय द्वारा जारी किए गए बयान के मुताबिक, ‘फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया (FSSAI) की ईट राइट स्टेशन मुहिम को खासतौर पर इसलिए चलाया जा रहा है ताकि स्टेशनों पर खाने के लिए जरूरी साफ-सफाई मानकों का पालन हो और हर किसी को सेफ व हेल्दी खाना मिल सके।’
बता दें कि सर्टिफिकेशन प्रक्रिया में फूड वेंडर का कड़ा ऑडिट, खाद्य संचालकों की ट्रेनिंग, कड़ी स्वच्छता और साफ-सफाई के स्टैंडर्ड के पालन जैसी चीजें शामिल होती हैं। इसके अलावा लोगों को सही खाने के चुनाव के लिए जागरुक करना भी इस प्रक्रिया में शामिल होता है।
List of railway stations who received FSSAI certification
बता दें कि नई दिल्ली, वाराणसी, कोलकाता, उज्जैन, अयोध्या कैंट, हैदराबाद, चंडीगढ़, कोझाईकोड, गुवाहटी, विशाखापट्टनम, भुबनेश्वर, वडोदरा, मैसुरू सिटी, भोपाल, इगतपुरी और चेन्नई के अलावा कई दूसरे स्टेशन शामिल हैं।
बता दें कि इन स्टेशनों ने ‘ईट राइट स्टेशन’ सर्टिफिकेट के लिए जरूरी सभी स्टैंडर्ड को पूरा किया। और यह सुनिश्चित किया कि लाखों यात्रियों को साफ-सुथरा और सेहतमंद खाने के विकल्प मिल सकें।
6 metro stations get FSSAI certification
150 रेलवे स्टेशन के अलावा 6 मेट्रो स्टेशन को भी यह सर्टिफिकेट मिला है। इनमें नोएडा सेक्टर 51, एस्प्लेनेड कोलकाता, आईआईटी कानपुर, बॉटैनिकल गार्डन नोएडा और नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी शामिल हैं।