Meerut-Lucknow Vande Bharat Express: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके अलावा पीएम ने मदुरई से बेंगलुरू और चेन्नई से नागरकोईल के लिए चलने वाली वन्दे भारत एक्सप्रेस को भी हरी झंडी दिखाई।
तीनों नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को एक वर्चुअल इवेंट में पीएम मोदी ने हरी झंडी दिखाई। इस मौके पर पीएम ने तमिलनाडु और कर्नाटक के बजट में हुई बढ़ोत्तरी का जिक्र भी किया जिससे दक्षिण राज्यों में रेल ट्रांसपोर्ट और मजबूत होगा। उन्होंने दक्षिणी राज्यों में विकिसत भारत 2047 के तहत तेजी से विकास करने पर भी जोर दिया।
पीएम मोदी ने जानकारी दी कि फिलहाल देशभर में 102 वंदे भारत ट्रेनों को संचालित किया जा रहा है। इन ट्रेनों में अब तक करीब 300 करोड़ से ज्यादा यात्री सफर कर चुके हैं जिससे वंदे भारत पहल की सफलता का पता चलता है। पीएम मोदी ने इस कार्यक्रम में वंदे भारत स्लीपर और वंदे मेट्रो ट्रेन शुरू करने की योजना का ऐलान भी किया। इसके अलावा, उन्होंने कहा कि देशभरके 1300 से ज्यादा रेलवे स्टेशनों पर पुनर्निर्माण का काम चल रहा है।
मेरठ-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस
मेरठ सिटी से लखनऊ तक चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस इस रूट पर मौजूदा समय में चलने वाली सभी ट्रेन की तुलना में सबसे ज्यादा स्पीड वाली ट्रेन बन गई है। इस ट्रेन से आमतौर पर यात्रा में लगने वाले समय में लगभग एक घंटे की कमी आ जाएगी।
मेरठ-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस रूट
मेरठ-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का रूट मुरादाबाद मंडल से होकर तय किया गया है। गौर करने वाली बात है कि यह इस मंडल को मिलने वाली तीसरी वंदे भारत ट्रेन है। इस ट्रेन के लिए रेलवे ने राज्यरानी एक्सप्रेस वाला रूट तय किया है। यह ट्रेन मेरठ से चलकर, मुरादाबाज, बरेली होते हुए 7 घंटे में लखनऊ पहुंचेगी।
मेरठ-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस टाइमिंग
टाइमिंग की बात करें तो मेरठ-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस सुबह 6 बजकर 35 मिनट पर मेरठ सिटी से रवाना होगी। और 7 घंटे 10 मिनट का सफर तय करके ट्रेन दोपहर 1 बजकर 45 मिनट पर लखनऊ पहुंचेगी।