Lucknow-Dehradun Vande Bharat Express: भारतीय रेलवे ने लखनऊ और देहरादून के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को लेकर बड़ा ऐलान किया है। 44वीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को रेलवे ने लखनऊ-देहरादून वंदे भारत एक्सप्रेस रूट पर चलाया था और अब इसमें ट्रायल बेसिस पर नजीबाबाद को नए स्टॉपेज के तौर पर जोड़ा गया है। ट्रेन 10 दिसंबर से नए स्टॉपेज पर रुकेगी। इस नए स्टॉप के आने से अब उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों को एक और स्टेशन पर रुकने की सुविधा मिलेगी।

सेमी-हाई-स्पीड ट्रेनन को 12 मार्च 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। और दोनों राज्यों के बीच कनेक्टिविटी के मामले में यह गेमचेंजर साबित हुई है। लखनऊ व देहरादून के बीच की दूरी कम समय में तय होने के साथ ही लोकल इकोनॉमी को भी बूस्ट मिला है।

लाड़की बहिन योजना में हर महीने अब 2100 रुपये मिलेंगे? जानें क्या है बड़ी अपडेट

लखनऊ-देहरादून वंदे भारत एक्सप्रेस: रूट और दूरी

यह वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन यूपी के लखनऊ से चलकर उत्तराखंड के देहरादून तक जाती है और कुल 545 किलोमीटर का सफर 8 घंटे 20 मिनट में पूरा कर लेती है। इस रूट पर कुंभ एक्सप्रेस के बाद यह सबसे फास्ट ट्रेन है। कुंभ एक्सप्रेस इसी दूरी को 10 घंटे 40 मिनट में पूरा करती है।

नए साल में लगेगा महंगाई का करंट! कोल्ड ड्रिंक्स, सिगरेट-तंबाकू पर 35% जीएसटी

लखनऊ-देहरादून वंदे भारत एक्सप्रेस: नजीबाबाद बना नया स्टेशन

भारतीय रेलवे ने अब इस रूट की वंदे भारत के लिए एक नया स्टॉपेज नजीबाबाद रेलवे स्टेशन जोड़ दिया है। इससे पहले लखनऊ-देहरादून-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस सिर्फ तीन स्टॉप- बरेली, मुरादाबाद और हरिद्वार जंक्शन पर ही रुकती थी। लेकिन अब इस ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के पास नजीबाबाद पर चढ़ने व उतरने का विकल्प भी होगा।

लखनऊ-देहरादून वंदे भारत एक्सप्रेस का बदल गया समय

लखनऊ-देहरादून-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस की टाइमिंग बदली गई है। ट्रेन संख्या 22545 (लखनऊ से देहरादून) अब लखनऊ से सुबह 5 बजकर 15 मिनट चलेगी और देहरादून दोपहर 1 बजकर 40 मिनट पर पहुंच जाएगी। यह ट्रेन सुबह 11 बजकर 8 मिनट पर नजीबाबाद पहुंचेगी और 2 मिनट के लिए यहां रुकेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 22546 (देहरादून से लखनऊ) बनकर दोपहर 2 बजकर 25 मिनट पर चलेगी और रात 10 बजकर 40 मिनट पर लखनऊ पहुंचेगी। यह ट्रेन शाम 4 बजकर 17 मिनट पर नजीबाबाद पहुंचेगी और यहां 2 मिनट का स्टॉप होगा

लखनऊ-देहरादून वंदे भारत एक्सप्रेस में कुल 8 कोच लगाए गए हैं। इस ट्रेन में दो तरह की सीटिंग-एसी चेयर कार (AC Chair Car) और एक्जिक्युटिव चेयर कार (Executive Chair Car) दिए गए हैं। सोमवार को छोड़कर यह ट्रेन सप्ताह के सभी दिन ऑपरेट होती है।