LPG Price Hike: तेल मार्केटिंग कंपनियों ने आज यानी 1 अक्टूबर 2025 से एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम बढ़ा दिए हैं। कंपनियों की तरफ से यहां बढ़ोतरी कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में की गई है। हालांकि, आयल मार्केटिंग कंपनियों ने यह राहत दी है कि उन्होंने 14.2 किलो वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतें नहीं बढ़ाई हैं।

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOCL) की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, 19 किलो वाले गैस सिलेंडर की कीमतों में 15-16 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है। बता दें कि इससे पहले निरंतर कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम घट रहे थे। कमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में 1 सितंबर को 51 रुपये की कटौती की गई थी…

India GDP Growth: 6.8% की रफ्तार से बढ़ेगी भारतीय अर्थव्यवस्था, RBI ने बढ़ाया जीडीपी अनुमान

कमर्शियल गैस सिलिंडर के दाम में बढ़ोतरी

– इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली में 19 किलो वाले कमर्शियल LPG सिलेंडर के प्राइस में 15.50 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। अब यह 1595.50 रुपये का मिलेगा। पहले इसकी कीमत 1580 रुपये थी।

– चेन्नई में 19 किलो वाले सिलेंडर के नए दाम 1754 रुपये हो गए है, जो कि सितंबर तक 1738 रुपये में मिल रहा था।

कोलकाता में 19 किलो वाला कॉमर्शियल LPG सिलेंडर अब 1700 रुपये में मिलेगा, जिसकी कीमत पहले 1684 रुपये थी।

मुंबई में 19 किलो वाले सिलेंडर के नए दाम 1547 रुपये हो गए है, जो कि सितंबर तक 1531.50 रुपये में मिल रहा था।

RBI MPC Meeting: त्योहारी सीजन में कार-होम लोन EMI पर नहीं मिली राहत, रेपो रेट 5.5 प्रतिशत पर स्थिर

नहीं बढ़ें घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम

घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। अप्रैल 2025 से ही 14.2 किलो वाले सिलेंडर के रेट स्थिर है। दिल्ली में फिलहाल यह सिलेंडर 853 रुपये में मिल रहा है। वही, मुंबई में 852.50 रुपये, कोलकाता में 879 रुपये और चेन्नई में 868.50 रुपये में मिल रहा है। इसका मतलब अगर आप अभी भी दिल्ली में 14.2 किलो का घरेलू गैस सिलेंडर लेने जाते हैं तो आपको 853 रुपये का भुगतान करना होगा।