Lok Sabha Chunav News, PM Modi vs Rahul Gandhi Who’s Rich: लोकसभा चुनाव 2024 के सभी चरणों की वोटिंग पूरी हो चुकी है। चुनाव परिणाम आने में बस एक दिन बाकी है। 4 जून 2024 को यह साफ हो जाएगा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेतृत्व वाला एनडीए (NDA) गठबंधन सत्ता में वापस लौटेगा या नहीं। लगभग सभी एग्जिट पोल में यह अनुमान जताया गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने तीसरी सरकार बनाने जा रहे हैं। मई 2014 में पहली बार बीजेपी सरकार जब बनी थी, उस समय पीएम मोदी ने पहली बार वाराणसी लोकसभा चुनाव लड़ा था और अपनी कुल संपत्ति 1.65 करोड़ रुपये बताई थी। जबकि साल 2024 में दाखिल चुनावी हलफनामें उनकी दौलत 3.02 करोड़ रुपये बताई है। बीजेपी के लिए पीएम मोदी, वहीं देश की सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी कांग्रेस के नेतृत्व वाले INDIA गठबंधन सबसे बड़ा चेहरा राहुल गांधी हैं। आपको बताते हैं देश के दो सबसे बड़े नेता पीएम मोदी और राहुल गांधी की धन-दौलत के बारे में। जानते हैं किसके पास है ज्यादा पैसा और कौन ज्यादा अमीर…

PM Modi’s assets

दिसंबर 2016 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि हम तो फकीर आदमी हैं, झोला ले कर चल पड़ेंगे। यह बात पीएम ने नोटबंदी के फैसले का बचाव करते हुए उस वक्त कही थी जबक भारतीय बाजार में सर्कुलेशन में उपलब्ध 86 फीसदी बैंक नोट बंद कर दिए गए थे। इन नोटों की कीमत करीब 18 ट्रिलियन रुपये थी। 2014 लोकसभा चुनाव में ‘चायवाला’ के टैग के साथ कांग्रेस को मात देकर सरकार बनाने वाले पीएम मोदी ने उस समय चुनावी हलफनामे में अपनी संपत्ति कुल 1.65 करोड़ रुपये बताई थी।

महंगाई का बड़ा झटका! अमूल के बाद मदर डेयरी ने महंगा कर दिया दूध, जानें अब किस रेट पर मिलेगा मिल्क

2014 से साल 2024 तक पीएम मोदी की दौलत में करीब दोगुना का इजाफा हुआ है। 2019 में मोदी ने अपने चुनावी हलफनामे में 2.51 करोड़ रुपये की दौलत होने की जानकारी दी थी।

पीएम के लेटेस्ट यानी 2024 में दाखिल एफिडेविट के मुताबिक, उनके पास कोई अचल संपत्ति नहीं है। उनके पास अपने नाम पर कोई रजिस्टर्ड कार नहीं है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) उनके खाते में 2.86 करोड़ रुपये जमा हैं। वहीं उनके पास 9 लाख रुपये के नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (National Savings Certificates) भी हैं। इसके अलावा पीएम के पास 2.7 लाख रुपये की कीमत वाली चार सोने की अंगूठियां हैं। उन्होंने शेयर, म्यूचुअल फंड्स या बॉन्ड में कोई निवेश नहीं किया है। उनके पास 52,920 रुपये कैश है जिसमें से 28,000 रुपये उन्होंने चुनाव पर खर्च किए। और 2.86 करोड़ रुपये की FD है। उन पर कोई लोन या देनदारी नहीं है।

Share Market Today: एग्जिट पोल में BJP की जीत का अनुमान, जमकर झूमा शेयर बाजार, Sensex में तूफानी तेजी, Nifty ऑल-टाइम हाई पर

Rahul Gandhi’s assets

बात करें कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और केरल के वायनाड से सांसद राहुल गांधी की तो उनके पास पीएम मोदी की तुलना में बहुत ज्यादा पैसा है। पिछले कुछ सालों में राहुल गांधी अपने बयानों को लेकर लगातार चर्चा में रहे हैं।

राहुल गांधी इस बार यानी लोकसभा चुनाव 2024 में केरल के वायनाड और यूपी के रायबरेली से चुनाव लड़ रहे हैं। चुनावी हलफनामे के मुताबिक, उनके पास पीएम मोदी की तुलना में करीब 6 गुना से ज्यादा 20.34 करोड़ रुपये की धन-दौलत है।

राहुल गांधी के पास 9.24 करोड़ रुपये की चल संपत्ति है। जबकि उनकी अचल संपत्ति 11.14 करोड़ रुपये की है। कांग्रेस नेता ने 4.3 करोड़ रुपये स्टॉक मार्केट में लगाए हुए हैं। जबकि उनका म्यूचुअल फंड इन्वेस्टमेंट 3.81 करोड़ रुपये है। राहुल गांधी के बैंक अकाउंट में 26.25 लाख रुपये जमा हैं। उनके पास 15.21 लाख रुपये के गोल्ड बॉन्ड्स हैं। वहीं राहुल गांधी के पास 9.04 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टीज भी हैं। विरासत में मिलीं उनकी प्रॉपर्टी की वैल्यू करीब 2.10 करोड़ रुपये है।

राहुल गांधी के पास सुल्तानपुर गांव, महरौली, नई दिल्ली में करीब 3.778 एकड़ रुपये कृषि योग्य भूमि है। गुरुग्राम के Signature Towers में बहन प्रियंका गांधी वाड्रा और राहुल गांधी की एक ज्वॉइंट प्रॉपर्टी है जो 5,838 स्क्वायर फीट एरिया में है।

राहुल गांधी ने अपने हलफनामे में कुल 55,000 रुपये कैश दिखाए हैं। साल 2022-23 में उनकी आय कुल 1.02 करोड़ रुपये थी। राहुल के पास 4.2 लाख रुपये के सोने-चांदी के गहने भी हैं। वहीं उन पर कुल 49.7 लाख रुपये का लोन भी है।