Jammu-Srinagar Vande Bharat ticket price: लंबे समय से जिस ट्रेन के शुरु होने का इंतजार किया जा रहा था, आखिरकार उसका ट्रायल रन हो गया है। हम बात कर रहे हैं जम्मू व श्रीनगर के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस पटरी पर दौड़ने के लिए तैयार है। ऊधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक (USBRL) प्रोजेक्ट के तहत शुरु होनो वाली इस ट्रेन यात्रा से वर्ल्ड-क्लास ट्रैवल एक्सपीरियंस मिलेगा। उत्तर रेलवे ज़ोन द्वारा ऑपरेट की जाने वाली यह इस क्षेत्र की तीसरी वंदे भारत ट्रेन होगी। इससे पहले दिल्ली से श्री माता वैष्णो देवी कटरा (SVDK) के लिए दो वंदे भारत चलती हैं।
Jammu-Srinagar Vande Bharat: किराया, ट्रैवल टाइम और रूट
रूट और लॉन्च डिटेल
अल्ट्रा-मॉडर्न ट्रेन को औरेंज और ग्रे कलर में बनाया गया है। यह ट्रेन श्री माता वैष्णो देवी कटरा और श्रीनगर के बीच दौड़ेगी। कमर्शियल सर्विसेज, फरवरी 2025 में शुरु होने की उम्मीद है। इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फरवरी के पहले सप्ताह में पहली ट्रेन को हरी झंडी दिखा सकते हैं। अभी तक रेलवे बोर्ड द्वारा डेट और टाइम का फैसला नहीं किया गया है।
Budget 2025: पूरी तरह खत्म हो जाएगा ओल्ड टैक्स रिजीम? जानें नए व पुराने टैक्स सिस्टम की हर डिटेल
ट्रेन टाइमिंग
वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत के साथ ही कश्मीर में नया ट्रैवल एक्सपीरियंस मिलने की उम्मीद है। ट्रेन में मिलने वाली आधुनिक सुविधाओं और कम ट्रैवल टाइम के साथ सफर बेहतरीन होगा। यह ट्रेन सिर्फ ढाई घंटे में 150 किलोमीटर की दूरी तय कर लेगी। ट्रेन का शेड्यूल चेक करें:
SVDK (श्री माता वैष्णो देवी कटरा): सुबह 8 बजकर 10 मिनट पर रवानगी
श्रीनगर आगमन: सुबह 11 बजकर 20 मिनट पर
श्रीनगर से वापसी: 12 बजकर 45 मिनट पर
SVDK (श्री माता वैष्णो देवी कटरा) आगमन: दोपहर 3 बजकर 55 मिनट पर
बता दें कि इस ट्रेन को चेन्नई की इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF) में डिवेलप और डिजाइन किया गया है।
जम्मू-श्रीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस का किराया: Jammu-Srinagar Vande Bharat Ticket Price
जम्मू-श्रीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस का फाइनल किराये की जानकारी अभी नहीं दी गई है। एसी चेयर कार का किराया 1500 से 1600 रुपये और एग्जिक्युटिव चेयर कार का टिकट 2200-2500 रुपये होने की उम्मीद है। इस लग्जरी ट्रेन के साथ कश्मीर की वादियों में सफर खूबसूरत होने की उम्मीद की जा रही है।
बता दें कि इस नई ट्रेन के चलने से जम्मू और श्रीनगर के बीच कनेक्टिविटी बेहतर रहने की उम्मीद है। इसके अलावा टूरिज्म बेहतर होने के साथ सुविधाजनक होने की उम्मीद है। नई वंदे भारत एक्सप्रेस को लेकर उम्मीद है कि राज्य में यह ट्रांसपोर्टेशन के लिए गेम-चेंजर साबित हो सकती है।