Summer Special Trains: भारतीय रेलवे ने यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए नई समर स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। यात्रियों की सुविधा के लिए इंडियन रेलवे 28 अतिरिक्त समर स्पेशल ट्रेन चलाएगी। भारतीय रेलवे ने एक रिलीज में बताया कि गर्मी के मौसम में मुंबई और मऊ/कोचुवेली के बीच अतिरिक्त रेल चलने से यात्रा करना आसान हो जाएगा। बता दें कि इन ट्रेन सर्विसेज की शुरुआत 8 अप्रैल 2024 से हो चुकी है।

हम आपको बता रहे हैं रेलवे द्वारा चलाई जा रही नई स्पेशल ट्रेनों की टाइमिंग, रूट के बारे में। इसके साथ ही जानिए समर स्पेशल ट्रेनों की पूरी लिस्ट…

ध्यान देने वाली बात है कि रेल यात्री समर स्पेशल ट्रेन संख्या 01079 और 01463 के लिए सभी कंप्यूटराइज्ड रिजर्वेशन सेंटर और IRCTC की वेबसाइट पर रिजर्वेशन करा सकते हैं।

Indian Railways News: भारतीय रेलवे का तोहफा, तीन स्पेशल ट्रेनों का ऐलान, चेक करें रूट और ट्रेन की डिटेल

Full List of Summer Special Trains

CSMT-Mau Special (4 ट्रिप)
ट्रेन संख्या 01079 स्पेशल सर्विस CSMT Mumbai से 10 अप्रैल 2024 दिन बुधवार को रात 10 बजकर 35 मिनट और 1 मई 2024 को रवाना होगी। यह ट्रेन तीसरे दिन सुबह 11 बजकर 10 मिनट पर मऊ पहुंचेगी।

PF New Rule: पीएफ से जुड़ा नया नियम अप्रैल से हुआ लागू, जानें क्या है जरूरी बड़ा बदलाव

ट्रेन संख्या 01080 स्पेशल सर्विस 12 अप्रैल 2024 और 3 मई 2024, दिन शुक्रवार को मऊ से दोपहर 1 बजकर 10 मिनट पर रवाना होगी। यह ट्रेन तीसरे दिन CSMT मुंबई रात 12 बजकर 40 मिनट पर पहुंचेगी।

बता दें कि ये दोनों ट्रेन सर्विसेज दादर, थाने, कल्याण और भोपाल समेत कई दूसरे स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में दो AC-III Tier, 18 स्लीपर क्लास समेत कुल 22 ICF कोच होंगे।

LTT-Kochuveli Weekly Special (24 ट्रिप)
ट्रेन संख्या 01463 वीकली स्पेशल सर्विस 11 अप्रैल से 27 जून 2024 से हर गुरुवार LTT मुंबई से शाम 4 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन अगे दिन रात 8 बजकर 45 मिनट पर कोचुवेली पहुंचेगी।

ट्रेन संख्या 01464 वीकली स्पेशल सर्विस 13 अप्रैल से 29 जून 2024 के बीच हर शनिवार दोपहर 4 बजकर 20 मिनट पर कोचुवेली से चलेगी। यह ट्रेन अगले दिन रात 9 बजकर 50 मिनट पर LTT मुंबई पहुंचेगी।

ये ट्रेनें रास्ते में थाने, रत्नागिरी, मडगांव जंक्शन और एर्नाकुलम टाउन पर रुकेगी। इन ट्रेनों में एक फर्स्ट एसी, एक फर्स्ट एसी कम एसी सेकेंड टियर, दो एसी-2 टियर, 6 AC-III Tier और 8 जनरल क्लास कोच लगाए गए हैं।

ट्रेन संख्या 05616 गुवाहटी-श्री गंगानगर स्पेशल
यह ट्रेन 15 अप्रैल 2024 को गुवाहटी से शाम 6 बजे चलेगी और कटिहार, बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, गोरखपुर, अयोध्या धाम जंक्शन, लखनऊ, आगरा कैंट, जयपुर के रास्ते 18 अप्रैल 2024 को 3 बजकर 15 मिनट पर श्रीगंगानगर पहुंचेगी