Atmanirbhar Bharat Abhiyan details: पीएम नरेंद्र मोदी ने 20 लाख करोड़ रुपये के पैकेज का ऐलान करते हुए ‘आत्मनिर्भर भारत अभियान’ का भी आह्वान किया है। पीएम नरेंद्र मोदी ने लोकल चीजों की खरीददारी की अपील करते हुए कहा है कि हमें लोकल के प्रति वोकल होना होगा, तभी लोकल ग्लोबल बन पाएगा। उन्होंने कहा कि आज के ग्लोबल भी कभी लोकल ही थे। 20 लाख करोड़ रुपये के इस पैकेज में मार्च के आखिरी सप्ताह में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से घोषित 1.7 लाख करोड़ रुपये का पैकेज और आरबीआई की ओर से दी गई राहतें भी शामिल हैं। आइए जानते हैं, क्या है पीएम नरेंद्र मोदी का आत्मनिर्भर भारत अभियान…
जीडीपी के 10 फीसदी के बराबर का पैकेज: पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पैकेज की घोषणा करते हुए कहा कि यह आत्मनिर्भर भारत बनाने की दिशा में अहम योगदान देगा। उन्होंने कहा कि इस अभियान में भूमि, मजदूर, नकदी और कानूनों पर पूरा ध्यान दिया जाएगा। इसका सीधा अर्थ यह है कि आने वाले दिनों में परियोजनाओं के लिए भूमि अधिग्रहण आसान होगा। सरकार श्रम सुधारों की ओर बढ़ेगी, मार्केट में कैश फ्लो बढ़ाया जाएगा और कानूनों को सरल किया जाएगा ताकि आसानी से उद्योगों की स्थापना हो सके। पीएम मोदी ने यह भी कहा कि बुधवार से ही वित्त मंत्री की ओर से इस पैकेज की विशेषताओं के बारे में जानकारी दी जाने लगेगी।
आत्मनिर्भर भारत के ये होंगे 5 मूल मंत्र: पीएम मोदी ने आत्मनिर्भर भारत के लिए 5 मूल मंत्रों के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि मजबूत इकॉनमी, इन्फ्रास्ट्रक्चर, तकनीक आधारित व्यवस्था, विविधतापूर्ण आबादी और बड़ी मांग भारत की आत्मनिर्भरता के स्तंभ होंगे। इसके साथ ही संरक्षणवाद की आशंकाओं को दूर करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आत्मनिर्भरता का अर्थ स्वकेंद्रित होना नहीं है बल्कि हमारा लक्ष्य दुनिया में शांति और समृद्धि पैदा करना है।
आत्मनिर्भरता से भारत की होगी 21वीं सदी: पीएम नरेंद्र मोदी आत्मनिर्भर भारत अभियान को लेकर कहा कि हमारा लक्ष्य देश को आत्मनिर्भर, मजबूत अर्थव्यवस्था और इन्फ्रास्ट्रक्चर के साथ खड़ा करना है। किसी भी अर्थव्यवस्था की मजबूती के लिए इन्फ्रास्ट्रक्चर और आत्मनिर्भरता की अहमियत बहुत ज्यादा है। उन्होंने कहा कि हम आत्मनिर्भरता के मंत्र से ही 21वीं सदी को भारत की शताब्दी में तब्दील कर सकते हैं।
Coronavirus से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें: कोरोना वायरस से बचना है तो इन 5 फूड्स से तुरंत कर लें तौबा, जानिये- किसे मास्क लगाने की जरूरत नहीं और किसे लगाना ही चाहिए, इन तरीकों से संक्रमण से बचाएं, क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?