देश के दिग्गज प्राइवेट बैंक एचडीएफसी को मार्च में समाप्त हुई तिमाही में 2,232.5 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। बीते साल के मुकाबले एचडीएफसी को 22 फीसदी की गिरावट का सामना करना पड़ा है। बीते साल इसी अवधि में कंपनी ने 2,861.58 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था। हालांकि कंपनी के रेवेन्यू में 3.4 पर्सेंट का इजाफा हुआ है।
एचडीएफसी ने 31 मार्च को समाप्त हुई तिमाही में 11,976 करोड़ रुपये का राजस्व हासिल हुआ है, जो बीते साल के मुकाबले 3.4 फीसदी अधिक है। कोरोना संकट के चलते मार्च के आखिरी पखवाड़े में आर्थिक गतिविधियां कमजोर होने के बावजूद एचडीएफसी के रेवेन्यू में इजाफा होना उत्साहजनक है।
इस बीच एचडीएफसी बैंक ने अपने ग्राहकों को इस लॉकडाउन में राहत देते हुए ब्याज दरें घटा दी है। बैंक ने बेस रेट 0.55 फीसदी घटाकर 8.10 फीसदी कर दिया है। इस फैसले के बाद बेस रेट पर आधारित सभी लोन की किस्तें 0.55 फीसदी तक घट जाएंगी। आपको बता दें कि एक जुलाई 2010 (लेकिन 1 अप्रैल 2016 के पहले ) के बाद लिए गए सभी होम लोन बेस रेट पर आधारित हैं। इस मामले में बैंकों को यह स्वतंत्रता दी गई है कि वे कॉस्ट ऑफ फंड्स की गणना औसत फंड कोस्ट के हिसाब से करें या एमसीएलआर के हिसाब से करें।
क्लिक करें Corona Virus, COVID-19 और Lockdown से जुड़ी खबरों के लिए और जानें लॉकडाउन 4.0 की गाइडलाइंस