haryana chunav, Vinesh Phogat vs Captain Yogesh bairagi net worth: हरियाणा चुनाव इस बार काफी दिलचस्प नजर आ रहा है। खासतौर पर हरियाणा की जुलाना सीट पर मुकाबला काफी तगड़ा है और इसकी वजह है इस सीट पर दो-दो खिलाड़ी और एक पायलट के बीच चुनावी जंग चल रही है। पॉप्युलर रेसलर और ओलंपिक में वजन बढ़ने के चलते मेडल ना जीत पाने वालीं विनेश फोगाट ने इस बार कांग्रेस का ‘हाथ’ थाम राजनीति में एंट्री कर ली है और जुलाना सीट से प्रत्याशी हैं। जबकि भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपने युवा नेता और एयर इंडिया में पायलट रह चुके योगेश कुमार बैरागी को टिकट दिया है। आम आदमी पार्टी ने इस सीट पर एथलीट कविता दलाल को उतारा है। तीनों ही प्रत्याशियों का नामांकन भरा जा चुका है और चुनाव प्रचार तेजी पर है। हम आपको आज बताने जा रहे हैं कांग्रेस और बीजेपी यानी विनेश फोगाट और योगेश कुमार बैरागी की संपत्ति और नेट वर्थ के बार में….

विनेश फोगाट नेट वर्थ (Congress Vinesh Phogat Net Worth)

चुनावी हलफनामे में दी गई जानकारी के मुताबिक, विनेश फोगाट के पास कुल 1 करोड़ 10 लाख रुपये की चल संपत्ति है। जबकि उनके पास करीब 2 करोड़ रुपये रुपये की अचल संपत्ति है। विनेश फोगाट और उनके पति ने शेयर बाजार में 6 कंपनियों पर करीब 19 लाख रुपये निवेश किए हैं। विनेश के नाम पर 1.50 लाख रुपये इंश्योरेंस पॉलिसी भी है। जबकि पति सोमवीर राठी के नाम पर 14 लाख 59 हजार रुपये की प्रीमियम वैल्यू की पॉलिसी हैं। विनेश के पास कुल 35 ग्राम सोना ही है जिसकी मार्केट वैल्यू करीब 2.24 लाख रुपये है। वहीं 50 ग्राम चांदी भी विनेश के पास है जिसकी वैल्यू करीब 4.40 हजार रुपये है। उनके पति के पास 28 ग्राम सोना और 100 ग्राम चांदी है।

कौन है पाकिस्तान का सबसे रईस शख्स? कभी धोने पड़े थे बर्तन, अब हजारों करोड़ की नेट वर्थ, Forbes की लिस्ट में शामिल

नामांकन के समय विनेश ने एफिडेविट में अपने नाम पर एक कार होने की जानकारी भी दी है। इनोवा कार के लिए उन्होंने बैंक से 13 लाख का लोन लिया हुआ है। उनके पति के ऊपर 19.32 लाख रुपये की देनदारी है। विनेश के पास 35 लाख की वॉल्वो कार भी है। इसके अलावा 12 लाख रुपये की वैल्यू वाल एक हुंडई क्रेटा कार भी है। उनके पास अपने नाम पर एक स्कूटी भी है। बात करें विनेश के पति की तो उनके पास 19 लाख रुपये की महिंद्रा स्कॉर्पियो कार है।

विनेश फोगाट ने चुनावी हलफनामे में अपने नाम पर सोनीपत के खरखौदा में एक प्लॉट होने की भी जानकारी दी है। 31 दिससंबर 2019 को विनेश ने 1 करोड़ 85 लाख की प्रॉपर्टी खरीदी थी जिसकी वैल्यू अब बढ़कर 2 करोड़ रुपये हो चुकी है।

Mutual Fund: सिर्फ 100 रुपये हर दिन का निवेश बना देगा 5 करोड़ का फंड, जानें प्लान और चेक करें डिटेल्स

योगेश कुमार बैरागी नेट वर्थ (BJP Yogesh Kumar Bairagi Net Worth)

योगेश कुमार बैरागी की बात करें तो वित्तीय वर्ष 2024-25 में उन्होंने ITR में अपनी आय 93,32,540 रुपये दिखाई थी। वहीं उनकी पत्नी प्रीति की आय इसी वित्तीय वर्ष में 6,97,780 रुपये थी। उनके पास कुल 2 लाख रुपये कैश हैं।

चुनावी एफिडेविट में उन्होंने अपने ICICI बैंक अकाउंट में 3,40,888 रुपये, HDFC बैंक में 40,13,232 रुपये और एक दूसरे एचडीएफबैक अकाउंट में 50,000 रुपये होने की जानकारी दी है। उनके बैंक अकाउंट में कुल 44 लाख रुपये जमा हैं। जबकि उनकी पत्नी के बैंक अकाउंट में कुल 2 लाख रुपये जमा हैं। पत्नी के पास कुल 2 लाख रुपये कैश भी हैं।

कैप्टन योगेश बैरागी के नाम पर कुल 5 लाख 25 हजार रुपये से ज्यादा प्रीमियम वाली दो इंश्योरेंस पॉलिसी भी हैं। जबकि उनकी पत्नी के नाम पर 1 लाख से ज्यादा की एफडी है। कैप्टन के नाम पर 50 लाख से ज्यादा वैल्यू वाली जगुआर लैंड रोवर कार है।

योगेश बैरागी ने नामांकन में अपने पास 200 ग्राम सोना (14 लाख रुपये कीमत) और पत्नी के पास 300 ग्राम सोना व 1 किलोग्राम चांदी (28 लाख रुपये) होने की जानकारी भी है।

कैप्टन योगेश बैरागी के पास कुल 1,15,29,512 रुपये की चल संपत्ति और 7,27,82,675 रुपये की अचल संपत्ति है। वहीं उनकी पत्नी के नाम पर 33,17,834 रुपये की चल और 1,15,28,850 की अचल संपत्ती है।

योगेश बैरागी के पास कुल 7 करोड़ 27 लाख 82 हजार से ज्यादा की अचल संपत्ति है। वहीं उनकी पत्नी के नाम पर 1 करोड़ 15 लाख रुपये से ज्यादा की अचल संपत्ति है।

दोनों की संपत्तियां देखें तो निश्चित तौर पर बीजेपी उम्मीदवार कैप्टन योगेश बैरागी, कांग्रेस की विनेश फोगाट से कहीं ज्यादा अमीर हैं।