आखिरकार बहु-प्रतीक्षित गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) काउंसिल ने उपभोक्ता उत्पादों और सेवाओं के लिए नई जीएसटी दरों की घोषणा कर दी है। जीएसटी सुधारों में ऑटोमोबाइल्स भी शामिल हैं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता वाली जीएसटी परिषद ने कारों और बाइक के लिए नई टैक्स दरों की जानकारी बुधवार (3 सितंबर) रात शेयर की। उम्मीद के मुताबिक, नई टैक्स दरें लागू होने के बाद वाहनों की कीमतों पर असर पड़ेगा। कुछ पर इस नए जीएसटी बदलाव का सकारात्मक होगा तो कुछ पर नकारात्मक असर होगा।
इसी के साथ, जीएसटी काउंसिल ने मुआवजा सेस (Compensation Cess) में भी कुछ बदलाव किए हैं। जो देश में वाहनों की कुल लागत को प्रभावित करेंगे। नई जीएसटी दरें 22 सितंबर 2025 से लागू होंगी और हिंदू कैलेंडर के अनुसार यह नवरात्रि का पहला दिन होगा। हम आपको बता रहे हैं कि कौन-से वाहन महंगे होंगे और किन्हें खरीदना अब सस्ता हो जाएगा। आसान भाषा में समझें जीएसटी और सेस किस तरह कीमतों को प्रभावित करेंगे…
New GST rates: छोटी कारों पर घट गया जीएसटी
छोटी कारों को नए जीएसटी सिस्टम के तहत और किफायती बना दिया गया है। सभी पेट्रोल, डीजल और हाइब्रिड कारें जिनकी लंबाई 4 मीटर से कम है व जिनमें 1200cc से कम पेट्रोल इंजन या 1500cc से कम डीजल इंजन है, उन पर अब सिर्फ 18 प्रतिशत जीएसटी ही लगेगा। बता दें कि पहले इन गाड़ियों पर 28 प्रतिशत जीएसटी था। ये वाहन छोटी गाड़ियों के दायरे में आते हैं।
वहीं 4 मीटर से बड़ी कारों और 1200cc से ज्यादा पेट्रोल या 1500cc से ज्यादा डीजल इंजन वाले वाहनों पर जीएसटी को 28 प्रतिशत से बढ़ाकर 40 प्रतिशत कर दिया है। हालांकि, काउंसिल ने इन कारों पर लगने वाला सेस पूरी तरह से हटा दिया है, जिसका सीधा सा मतलब है कि कारों पर लगने वाला कुल टैक्स कम हो गया है। यानी साइज, ईंधन या इंजन साइज़ कितना ही बड़ा हो, आने वाले समय में कारें वर्तमान की तुलना में ज्यादा किफायती होंगी।
इसी तरह, मर्सिडीज़-बेंज, ऑडी, बीएमडब्ल्यू, जगुआर लैंड रोवर जैसी लग्जरी कारों पर पहले 28% जीएसटी और 22% सेस लगता था, जिससे कुल टैक्स 50% तक पहुंच जाता था। लेकिन अब जीएसटी सुधार के बाद अब सभी लग्जरी कारों पर केवल 40% का फ्लैट टैक्स लगेगा। यानी कुल मिलाकर अब 10 प्रतिशत कम टैक्स लगेगा जिसके चलते इन कारों की कीमतें घटने वाली हैं।
4 मीटर से छोटी कारें, जिनमें 1200cc तक के पेट्रोल इंजन या 1500cc तक के डीजल इंजन होते हैं, वे अब 5-13% तक सस्ती हो जाएंगी। जबकि 4 मीटर से लंबी मिड-साइज और बड़ी कारें, जिनमें 1200cc से बड़े पेट्रोल इंजन और 1500cc से बड़े डीजल इंजन होते हैं, उनकी कीमतें भी 3-10% तक सस्ती होंगी।
सस्ती होंगी टाटा पंच, बलेनो और ब्रेज़ा और नेक्सॉन जैसी टॉप सेलिंग छोटी SUV गाड़ियां
टाटा पंच (Tata Punch)
टाटा पंच, टाटा मोटर्स की एंट्री-लेवल एसयूवी है और यह कार कंपनी का लोकप्रिय मॉडल है। टाटा पंच की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.12 लाख रुपये है और यह 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती है, जिसमें वैकल्पिक CNG का विकल्प भी उपलब्ध है।
एक्स-शोरूम कीमत (पूरे भारत में): 6.1 लाख- 10.2 लाख रुपये
टाटा पंच को 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन से पावर मिलती है, जो 87 बीएचपी की पावर और 115 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसे मैनुअल या एएमटी गियरबॉक्स के साथ पेश किया गया है। इसी इंजन का CNG वर्जन 72 बीएचपी की पावर और 103 एनएम का टॉर्क देता है।

मारुति सुज़ुकी ब्रेज़ा(Maruti Suzuki Brezza)
मारुति सुजुकी ब्रेज़ा एक 4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी है और अपने सेगमेंट में सबसे ज़्यादा बिकने वाले वाहनों में से एक है। इसे पहली बार 2016 में लॉन्च किया गया था और तब से अब तक इसमें दो बड़े अपडेट हो चुके हैं- पहला 2020 में और दूसरा 2022 में। इसके लेटेस्ट वर्जन में ब्रेज़ा अच्छा केबिन स्पेस, आरामदायक राइड और पर्याप्त फीचर्स ऑफर करती है।
एक्स-शोरूम कीमत (पूरे भारत में): 8.3 लाख -14.1 लाख रुपये
मारुति ब्रेज़ा को 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन से पावर मिलती है, जो 5-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के विकल्प के साथ उपलब्ध है। यही इंजन CNG वर्ज़न में भी पेश किया गया है।

मारुति सुज़ुकी फ्रॉन्क्स (Maruti Suzuki Fronx)
मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स एक 4 मीटर क्रॉसओवर एसयूवी है, जिसे बलेनो प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है और 2023 में लॉन्च किया गया था। इसमें कई सारे फीचर्स के साथ एक बड़ा केबिन मिलता है। सबसे खास बात यह है कि यह मारुति की मौजूदा लाइनअप में एकमात्र मॉडल है, जिसमें टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन का विकल्प दिया गया है।
एक्स-शोरूम कीमत (पूरे भारत में): 7.5 लाख- 13.0 लाख रुपये
मारुति फ्रॉन्क्स को दो इंजन विकल्पों के साथ ऑफर किया जाता है। एक 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल यूनिट और दूसरा 1.0-लीटर बूस्टरजेट टर्बो पेट्रोल इंजन। ट्रांसमिशन विकल्पों में दोनों इंजनों के लिए स्टैंडर्ड 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स, 1.2L नैचुरली एस्पिरेटेड यूनिट के लिए 5-स्पीड एएमटी और 1.0L टर्बो इंजन के लिए 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स शामिल हैं। वहीं, CNG वेरिएंट 1.2L नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन और 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है।

टाटा नेक्सन (Tata Nexon)
टाटा नेक्सन, टाटा मोटर्स की सबसे लोकप्रिय कारों में से एक है और सब-4 मीटर एसयूवी सेगमेंट में काफी अच्छी बिक्री करने वाला मॉडल है। टाटा नेक्सन की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 8 लाख रुपये है और यह कुल 80 से ज्यादा वेरिएंट्स में उपलब्ध है, जिनमें पेट्रोल और डीजल दोनों विकल्प शामिल हैं। इसके साथ ही नेक्सन तीन तरह के गियरबॉक्स विकल्प भी ऑफर करती है।
एक्स-शोरूम कीमत (पूरे भारत में): 8.0 लाख- 15.8 लाख रुपये
टाटा नेक्सन दो इंजन विकल्पों के साथ आती है- 1.2-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन। दोनों ही इंजन टर्बोचार्ज्ड यूनिट हैं। गियरबॉक्स विकल्पों में मैनुअल, एएमटी और डीसीटी शामिल हैं।

ह्युंडई वेन्यू (Hyundai Venue)
ह्युंडई वेन्यू, दक्षिण कोरियाई कार निर्माता ह्युंडई की सब-4 मीटर एसयूवी है और यह मॉडल ह्युंडई के लिए काफी लोकप्रिय साबित हुआ है। ह्युंडई वेन्यू की एक्स-शोरूम कीमत ₹7.94 लाख से शुरू होती है और यह वाहन पेट्रोल और डीज़ल दोनों वर्ज़न में उपलब्ध है।

एक्स-शोरूम कीमत (पूरे भारत में): 7.9 लाख-13.5 लाख रुपये
ह्युंडई वेन्यू तीन इंजन विकल्पों के साथ आती है। पहला 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन, दूसरा 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन, और तीसरा 1.5-लीटर डीज़ल इंजन है। गियरबॉक्स विकल्पों में मैनुअल और 7-स्पीड डीसीटी शामिल हैं।