GST 2.0: मिडिल क्लास के लिए बड़ी राहत वाली खबर है। आज यानी 22 सितंबर 2025 (सोमवार) से जीएसटी 2.0 लागू हो गया है। जीसटी सुधार के बाद, भारत में कार निर्माताओं (चाहे वे बड़े आकार के हों या लक्जरी) ने अपने पैसेंजर व्हीकल की कीमतों में कटौती की घोषणा की है। जीएसटी 2.0 कार की कीमतों का सबसे ज्यादा फायदा हैचबैक जैसी छोटी कारों को मिलेगा।

नई व्यवस्था के तहत, आज से हैचबैक कारें काफी सस्ती हो जाएंगी। आज से हैचबैक कारों पर 28% की बजाय 18% कर लगेगा। इसके अलावा सेस भी नहीं लगेगा। अगर आप पहली बार कार खरीद रहे हैं और जल्द ही हैचबैक खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो यहां 7 हैचबैक की लिस्ट दी गई है…

मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 (Maruti Suzuki Alto K10)

मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 भारत में सबसे किफायती ICE-संचालित हैचबैक है। मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 की कीमतों में वेरिएंट के आधार पर ₹107,600 तक की कटौती की गई है। आज से, यह छोटी हैचबैक ₹369,900 (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर बेची जाएगी।

दवाइयां और स्वास्थ्य सेवाएं आज से सस्ती, जानें कौन सी जीवन रक्षक दवाओं पर जीरो टैक्स, हर डिटेल

मारुति सुजुकी एस-प्रेसो (Maruti Suzuki S-Presso)

देश में निजी और टैक्सी दोनों वर्गों में मारुति सुजुकी एस-प्रेसो काफी पॉपुलर है। 1.0-लीटर इंजन और मिनी एसयूवी जैसी डिजाइन वाली यह छोटी हैचबैक ₹349,900 (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध होगी। इसकी कीमत में वेरिएंट के आधार पर ₹129,600 तक की कटौती की गई है।

मारुति सुजुकी इग्निस (Maruti Suzuki Ignis)

मारुति सुजुकी इग्निस की कीमत में संशोधित टैक्स स्ट्रक्चर के तहत ₹71,300 तक की कटौती हुई है। यह हैचबैक आज से ₹535,100 (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध होगी।

मारुति सुजुकी वैगनआर (Maruti Suzuki WagonR)

मारुति सुजुकी की सबसे लोकप्रिय हैचबैक Alto K10 है। GST 2.0 की कीमत में कटौती के बाद, मारुति सुजुकी वैगनआर ₹498,900 (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध होगी। इस हैचबैक की कीमत में ₹79,600 तक की कटौती की गई है।

नवरात्रि के पहले दिन से साबुन, शैंपू, घी, मक्खन, टीवी, फ्रिज समेत हजारों सामान होंगे सस्ते, देखें पूरी लिस्ट

मारुति सुजुकी स्विफ्ट (Maruti Suzuki Swift)

भारत में अब तक की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक और बेहद लोकप्रिय कॉम्पैक्ट कार, मारुति सुजुकी स्विफ्ट की कीमत में GST 2.0 के तहत ₹84,600 तक की भारी कटौती की गई है। 22 सितंबर से, यह हैचबैक ₹578,900 (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध होगी।

मारुति सुजुकी सेलेरियो (Maruti Suzuki Celerio)

मारुति सुजुकी सेलेरियो अपने कॉम्पैक्ट डिजाइन और अन्य दो मॉडलों की तुलना में थोड़े बेहतर फीचर्स के साथ ग्राहकों को आकर्षित करती रही है। यह 22 सितंबर से ₹469,900 (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध होगी। कंपनी ने इस मॉडल की कीमत में ₹94,100 तक की कटौती की घोषणा की है।

हुंडई i20 (Hyundai i20)

Hyundai i20 भी किफायती कारों की कैटेगिरी में शामिल हो गई है। हुंडई ने i20 की कीमत में ₹86,796 तक की कटौती की है। इसके साथ, i20 आज से ₹686,865 (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध होगी।