ग्वालियर से बेंगलुरु के बीच यात्रा करने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है। बता दें कि भारतीय रेल ने रेल कनेक्टिविटी और यात्री सुविधा को नए आयाम देते हुए ग्वालियर से बेंगलुरु के बीच एक नई साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत की है। यह ट्रेन मध्य भारत को दक्षिण भारत से सीधा और सुविधा जनक रूप से जोड़ते हुए, कई प्रमुख स्टेशनों में रूकेगी। आज हम आपको इस ट्रेन का टाइम, स्टोपेज समेत बाकी जानकारी देने वाले हैं, आइए जानते हैं…
29 जून से नियमित शुरू होगी ये ट्रेन
केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुरूवार शाम को ग्वालियर में नई स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उद्घाटन कार्यक्रम सीएम मोहन यादव वर्चुअली माध्यम से शामिल हुए। गाड़ी संख्या 01086 ग्वालियर-एसएमवीटी बेंगलुरु ट्रेन की नियमित सेवा 29 जून से एसएमवीटी बेंगलुरु से और 04 जुलाई से ग्वालियर से शुरू हो जाएगी। क्या आज बैंक बंद हैं या खुले?
ग्वालियर–बेंगलुरु एक्सप्रेस (11086) ट्रेन रूट और समय (Gwalior–Bengaluru Express train route and timings)
ग्वालियर–बेंगलुरु एक्सप्रेस (11086) ट्रेन हर शुक्रवार दोपहर 3:00 बजे ग्वालियर से चलेगी और अशोकनगर, बीना, विदिशा, भोपाल होते हुए रविवार सुबह 7:35 बजे बेंगलुरु पहुंचेगी।
ग्वालियर–बेंगलुरु एक्सप्रेस (11086) स्टॉपेज (Gwalior–Bengaluru Express Stoppage)
ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, बीना, विदिशा, भोपाल, बैतूल, नागपुर, सेवाग्राम, चंद्रपुर, बल्हारशाह, सिरपुर, कागजनगर, बल्लारपल्ली, काजीपेट, काचीगुडा, महबूबनगर, गडवाल, कुर्नूल सिटी, अनंतपुर, धर्मावरम, हिंदूपुर, येलहंका, एसएमवीटी बेंगलुरु
बेंगलुरु–ग्वालियर एक्सप्रेस (11085) ट्रेन रूट और समय (Bengaluru–Gwalior Express train route and timings)
बेंगलुरु–ग्वालियर एक्सप्रेस (11085) ट्रेन हर रविवार शाम 3:50 बजे बेंगलुरु से चलेगी और हिंदूपुर, धर्मावरम, अनंतपुर होते हुए मंगलवार सुबह 10:25 बजे ग्वालियर पहुंचेगी। इस साल 3500 करोड़पति भारत छोड़कर चले जाएंगे विदेश!
बेंगलुरु–ग्वालियर एक्सप्रेस (11085) स्टॉपेज (Bengaluru–Gwalior Express Stoppage)
एसएमवीटी बेंगलुरु, येलहंका, हिंदूपुर, धर्मावरम, अनंतपुर, कुर्नूल सिटी, गडवाल, महबूबनगर, काचीगुडा, काजीपेट, बल्लारपल्ली, कागजनगर, सिरपुर, बल्हारशाह, चंद्रपुर, सेवाग्राम, नागपुर, बैतूल, भोपाल, विदिशा, बीना, अशोकनगर, गुना, शिवपुरी, ग्वालियर
कोच संरचना (Coach Structure)
इस ट्रेन में 22 LHB कोच होंगे, जिनमें सेकंड सिटिंग, स्लीपर, AC 3-tier, 3E और AC 2-tier कोच शामिल हैं।
बेंगलुरु–ग्वालियर एक्सप्रेस और ग्वालियर–बेंगलुरु एक्सप्रेस ट्रेन की टिकट ऐसे कर सकते हैं बुक
आप ट्रेन टिकट IRCTC की वेबसाइट या ऐप का इस्तेमाल करके बुक कर सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले IRCTC अकाउंट बनाना होगा। फिर, आपको अपनी यात्रा की जानकारी दर्ज करनी होगी। इसके बाद, आपको अपनी पसंद की ट्रेन और सीट का चयन करना होगा, और फिर पेमेंट करना होगा। पेमेंट के बाद, आपका टिकट बुक हो जाएगा।