बिहार के यात्रियों के लिए अब रेल सफर का अनुभव पूरी तरह बदलने वाला है। भारत की पहली वंदे भारत स्लीपर के जरिए बिहार को तेज और तकनीक-समर्थित यात्रा की सौगात मिलने जा रही है। प्रस्तावित हावड़ा–दिल्ली रूट पर यह ट्रेन पटना से होकर गुजरेगी। यह ट्रेन आज से पटरी पर दौड़ने लगेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मालदा टाउन रेलवे स्टेशन से ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे।

हावड़ा-गुवाहटी वंदे भारत स्लीपर ट्रेन दौड़ने को तैयार: हर क्लास के यात्रियों को मिलेगी कैटरिंग सुविधा, जानें पूरी डिटेल

बिहार-यूपी के कई बड़े स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन

स्लीपर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन हावड़ा और दिल्ली के बीच चलेगी। हावड़ा से दिल्ली तक की करीब 1500 किमी दूरी 14 घंटे में तय होगी। यह मोकामा, किऊल, पटना, बक्सर सहित बिहार-यूपी के कई बड़े स्टेशनों पर रुकेगी। यह बिहार के लिए पहली स्लीपर वंदे भारत होगी।

हावड़ा-गुवाहटी वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में कितना सामान ले जा पाएंगे? जानें कब हो रही लॉन्च, कितना है किराया

हावड़ा-दिल्ली स्लीपर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के बारे में

इस 16 कोच वाली एसी स्लीपर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की यात्री क्षमता 823 है। इसमें थर्ड एसी के 11, सेकंड एसी के 4 और फर्स्ट एसी का एक कोच होगा। इसमें थर्ड एसी में 611 यात्री यात्रा कर सकेंगे। वही, सेकंड एसी में 188 और फर्स्ट एसी में 24 यात्री यात्रा कर सकेंगे।

इस ट्रेन में बेहतर लाइटिंग, साफ टॉयलेट, चार्जिंग प्वाइंट, ऑटोमैटिक दरवाजे, एआई आधारित सीसीटीवी कैमरे, फायर सेफ्टी जैसी आधुनिक सुविधाएं मिलती हैं।

आज प्रधानमंत्री मोदी दिखाएंगे हरी झंडी

आज शनिवार 17 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल के मालदा शहर से 7 नई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे, जिनमें देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन भी शामिल है । वे 3,250 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई रेल और सड़क अवसंरचना परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे।