दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र को गुजरे हुए एक सप्ताह से ज्यादा का समय हो गया है। उनके परिवार और फैंस अभी भी दुखी हैं। बात करें बॉलीवुड के ‘हीमैन’ धर्मेंद्र की प्रॉपर्टी की तो वह 450 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति के मालिक थे। उनकी विल को लेकर कई तरह के सवाल खड़े हुए है। जगजाहिर है कि धर्मेंद्र के दो परिवार थे: पहली पत्नी प्रकाश कौर और उनके बच्चे सनी, बॉबी, अजिता और विजेता। और उनकी दूसरी पत्नी-हेमा मालिनी व उनकी दो बेटियां- ईशा देओल और अहाना देओल। धर्मेंद्र के कुल 13 पोते-पोतियां भी हैं। आपको बताते हैं धर्मेंद्र की प्रॉपर्टी और नेटवर्थ से जुड़ी डिटेल्स…

सनी देओल ने किया धर्मेंद्र की प्रॉपर्टी से जुड़ा बड़ा खुलासा

बता दें हेमा मालिनी और उनकी बेटियां धर्मेंद्र के लिए आयोजित हुई प्रेयर मीट में भी शामिल नहीं हुईं। हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र के लिए अपने घर पर अलग से प्रार्थना सभा आयोजित की थी। जैसा कि हमने बताया कि एक्टर के निधन के बाद इस बात को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं कि उनकी वसीयत में किस-किसका नाम है और उनकी जायदाद का बंटवारा किस तरह होगा। क्या हेमा मालिनी और उनकी दो बेटियों को उनकी जायदाद में हिस्सा मिलेगा?

अपने पीछे सैकड़ों करोड़ की संपत्ति छोड़ गए दिग्गज अभिनेता ‘ही-मैन’ धर्मेंद्र? जानें नेटवर्थ

अब रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि सनी देओल का कहना है कि उनकी बहनों-ईशा और अहाना देओल को धर्मेंद्र की प्रॉपर्टी का उनका पूरा हिस्सा मिलेगा। देओल परिवार के सूत्र ने आगे कहा कि सनी देओल नहीं चाहते कि ईशा और अहाना को उनके वाजिब हिस्से से वंचित किया जाए और यह धर्मेंद्र की इच्छा थी कि उनके सभी बच्चों को उनका हक मिले।

FirstPost की एक रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से कहा गया है, “सनी–बॉबी और ईशा–अहाना के बीच विरासत को लेकर विवाद की जो कहानियां घुमाई जा रही हैं, वे पूरी तरह बकवास हैं और बेहद गलत समय पर फैलाई गई हैं। यहां कोई गरीबी में नहीं है। न कोई ड्रामा होगा, न कोई विवाद।”

सूत्र ने आगे कहा, “लेकिन सनी उन्हें परिवार की विरासत से अलग नहीं रखेंगे। इस समय वे गहरे शोक में हैं, इसलिए आगे क्या होगा इस बारे में सोचने की स्थिति में नहीं हैं। लेकिन एक बात तय है कि ईशा और अहाना देओल परिवार का हिस्सा रहेंगी जैसा उनके पिता भी चाहते थे।”

5 करोड़ की पुश्तैनी जमीन धर्मेंद्र ने किसे दी?

धर्मेंद्र अपने पिता के गांव डांगो से बहुत प्रेम करते थे। वहां उनकी करीब 2.5 एकड़ पुश्तैनी जमीन थी। दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, धर्मेंद्र के पिता ने उनसे वादा लिया था कि वह अपने पुरखों की जमीन का अच्छी तरह ख्याल रखेंगे। इसी कारण धर्मेंद्र ने वह जमीन अपने चाचा के बच्चों के नाम कर दी और आज वही बच्चे उस संपत्ति की देखभाल कर रहे हैं।

रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि धर्मेंद्र के चचेरे भाई के बेटे यानी उनके भतीजे का नाम बूटा सिंह है, जो लुधियाना की एक कपड़ा फैक्टरी में काम करते हैं। उनके अनुसार, धर्मेंद्र ने अपनी पूरी पुश्तैनी संपत्ति उन्हें सौंप दी थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस जमीन की वैल्यू करीब 5 करोड़ रुपये है।

धर्मेंद्र की नेट वर्थ

बॉलीवुड स्टार धर्मेंद्र की नेटवर्थ करीब 400 से 450 करोड़ आंकी गई है। इसमें मुंबई में उनका आलीशान बंगला और 100 एकड़ में फैला लोनावाला का फार्महाउस भी शामिल है। लोनावला वाला घर शहर की भीड़-भाड़ से दूर एक शांत जगह है, जहां वे अपनी पहली पत्नी प्रकाश कौर के साथ रहते थे। फॉर्म हाउस के अलावा, इन सभी घरों की कीमत करीब 17 करोड़ के आसपास बताई जाती है। उनके पास कृषि और गैर-कृषि योग्य भूमि भी काफी थी। इसकी कुल कीमत करीब 1.5 करोड़ के आसपास थी।

रिपोर्ट्स के अनुसार, फार्ममहाउस के पास 30 कॉटेज वाले एक लग्जरी रिजॉर्ट बनाने की भी प्लानिंग चल रही थी। बताया जा रहा है कि उनकी पूरी संपत्ति उनके छहों बच्चों में बराबर बांटी जानी है।

धर्मंद्र ने प्रोडक्शन हाउस में भी पैसा लगाया और ‘यमला पगला दीवाना’ जैसी फिल्मों को प्रोड्यूस किया। गौर करने वाली बात है कि धर्मेंद्र ने साल 2022 में ‘ गरम धरम ढाबा ‘ नाम से होटल बिजनेस में भी कदम रखा था। कुछ समय बाद उन्होंने करनाल हाईवे पर ‘ही-मैन’ नाम से एक और रेस्टोरेंट खोला।

ABP न्यूज़ को दिए एक इंटरव्यू में दिल्ली हाई कोर्ट के वकील कमलेश कुमार मिश्र ने कहा कि धर्मेंद्र के सभी छह बच्चों का उनकी संपत्ति पर अधिकार बनता है, लेकिन अगर उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर के साथ उनका विवाह अब भी कानूनी रूप से वैध माना जाता है तो हेमा मालिनी को खुद विरासत में हिस्सा नहीं मिलेगा। उनकी पहली पत्नी का पति होने के नाते उन पर कानूनी दावा बनता है। इसकी वजह यह है कि हिंदू कानून में बहुविवाह (पोलिगैमी) मान्य नहीं है और केवल एक वैध विवाह को मान्यता दी जाती है। कुछ पुरानी रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि धर्मेंद्र और हेमा ने शादी करने के लिए इस्लाम धर्म अपना लिया था, जबकि वह उस समय कानूनी रूप से प्रकाश कौर के पति थे। अगर यह सच है तो हेमा पर हिंदू कानून लागू नहीं होगा।