देश के टू व्हीलर सेक्टर में एक बड़ा परिवर्तन देखने को मिल रहा है जिसमें अब लोगों का रुझान पेट्रोल वाले बाइक और स्कूटर के साथ इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक की तरफ भी तेजी से बढ़ रहा है।
जिसमें आज हम बात कर रहे हैं इलेक्ट्रिक टू व्हीलर सेगमेंट के एक पॉपुलर स्कूटर टीवीएस आईक्यूब के बारे में जो अपने स्टाइल, फीचर्स और रेंज के लिए पसंद किया जाता है।
टीवीएस आईक्यूब को कंपनी ने 1,38,286 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया है जो ऑन रोड होने पर 1,45,778 रुपये हो जाती है। मगर हम आपको उस प्लान के बारे में बताएंगे जिसमें आप इस स्कूटर को आसानी से घर ले जा सकेंगे।
ऑनलाइन डाउन पेमेंट और ईएमआई कैलकुलेटर के मुताबिक, अगर आप इस टीवीएस आईक्यूब को खरीदते हैं तो इसके लिए बैंक 1,30,778 रुपये का लोन देगा। इस लोन के बाद आपको 15,000 रुपये की डाउन पेमेंट देनी होगी और फिर हर महीने 4,201 रुपये की मंथली ईएमआई चुकानी होगी।
टीवीएस आईक्यूब पर मिलने वाले लोन को चुकाने के लिए बैंक ने 3 वर्ष यानी 36 महीने का समय तय किया है जिसके साथ लोन में दिए जा रहे अमाउंट पर बैंक 9.7 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज लेगा।
टीवीएस आईक्यूब पर मिल रहे इस फाइनेंस प्लान को पढ़ने के बाद आप इसे खरीदना चाहते हैं तो अब जान लीजिए इसकी बैटरी पावर और रेंज के साथ स्पीड की पूरी डिटेल।
बैटरी और पावर की बात करें तो कंपनी ने इसमें 3 kw की बैटरी का पैक दिया है जो कि लिथियम आयन बैटरी है और इसके साथ 4.4 kw पावर वाली मोटर लगाई गई है जो बीएलडीसी तकनीक पर आधारित है।
(यह भी पढ़ें– Mahindra Scorpio फाइनेंस प्लान के साथ आधी से कम कीमत में यहां मिलेगी, पढ़ें ऑफर और SUV की पूरी डिटेल)
स्कूटर की बैटरी चार्जिंग को लेकर कंपनी का दावा है कि नॉर्मल चार्जर से चार्ज करने पर ये बैटरी 6 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है। स्कूटर की रेंज और स्पीड को लेकर कंपनी का दावा कि एक बार फुल चार्ज होने के बाद ये स्कूटर 83 किलोमीटर की रेंज (ईको मोड) देता है जिसके साथ 78 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है।
(यह भी पढ़ें– Best Low Budget MPV: कम बजट वाली इन 7 सीटर MPV का कर सकते हैं कमर्शियल इस्तेमाल, होगी मोटी कमाई)
स्कूटर के ब्रेकिंग सिस्टम में कंपनी ने इसके फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक लगाया है जिसके साथ रियर व्हील में ड्रम ब्रेक लगाया गया है। सड़क पर बेहतर राइडिंग के लिए इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन और रियर में हाइड्रोलिक ट्विन ट्यूब शॉक एब्जॉर्बर लगाया गया है।
फीचर्स की बात करें तो इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, नेविगेशन, कॉल एसएमएस अलर्ट, जिसो फेसिंग, एंटी थेफ्ट अलार्म, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, क्यू पार्क असिस्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
इसके अलावा रिजनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम, रिमोट चार्ज स्टेटस, स्मार्ट राइड स्टेटिक्स, बैटरी चार्ज स्टेटस, ओवर स्पीड अलर्ट, बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम जैसे एडिशनल फीचर्स को भी जोड़ा गया है।