कार सेक्टर का एसयूवी सेगमेंट देश में माइलेज वाली हैचबैक कारों के बाद सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है।
एसयूवी सेगमेंट में मौजूद कारों में आज हम बात कर रहे हैं महिंद्रा स्कॉर्पियो की जो अपने सेगमेंट की एक पॉपुलर एसयूवी है।
महिंद्रा स्कॉर्पियो को अगर आप शोरूम से खरीदते हैं तो इसके लिए आपको 13.18 लाख रुपये से लेकर 18.14 लाख रुपये तक खर्च करने होंगे।
लेकिन आज हम उन ऑफर्स के बारे में बता रहे हैं जिसमें आप इस एसयूवी को महज 6 लाख रुपये के बजट में खरीद कर आकर्षक फाइनेंस प्लान के साथ इसे घर ले जा सकते हैं।
ये ऑफर आए हैं ऑनलाइन सेकेंड हैंड कार बेचने वाली वेबसाइट से जिसमें से हम आपको बताने वाले हैं बेस्ट डील की पूरी डिटेल।
CARWALE वेबसाइट पर महिंद्रा स्कॉर्पियो का 2014 मॉडल बिक्री के लिए पोस्ट किया गया है जिसकी कीमत 4.85 लाख रुपये तय की गई है लेकिन इसके साथ कोई फाइनेंस ऑफर नहीं दिया गया।
CARDEKHO वेबसाइट ने महिंद्रा स्कॉर्पियो का 2014 मॉडल बिक्री के लिए पोस्ट किया है जिसकी कीमत 5.50 लाख रुपये तय की गई है और इसके साथ किसी तरह का कोई ऑफर नहीं दिया जा रहा।
CARANDBIKE वेबसाइट ने इस महिद्रा स्कॉर्पियो का 2014 मॉडल लिस्ट किया है जिसकी कीमत 5.5 लाख रुपये रखी गई है और इसके साथ फाइनेंस प्लान की सुविधा दी जा रही है।
महिंद्रा स्कॉर्पियो पर मिलने वाले इन ऑफर्स को जानने के बाद अगर आप इस कार को खरीदना चाहते हैं तो यहां जान सकते हैं इसके इंजन से लेकर फीचर्स तक की पूरी डिटेल।
(यह भी पढ़ें– MG ZSMG ZS EV 2022: भारत में लॉन्च हुआ इस इलेक्ट्रिक SUV का फेसलिफ्ट वर्जन, पढ़ें कीमत, रेंज और फीचर्स की पूरी डिटेल)
इस एसयूवी के इंजन और पावर की बात करें तो इसमें चार सिलेंडर वाला 2179 सीसी का इंजन दिया गया है।
(यह भी पढ़ें– Best Selling 7 Seater MPV: 1 लाख से ज्यादा लोगों ने खरीदी कम बजट में बड़े परिवार के लिए आने वाली ये 7 सीटर कार, पढ़ें पूरी डिटेल)
यह इंजन 115 बीएचपी की पावर और 277 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है जिसके साथ मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है।
माइलेज को लेकर महिंद्रा का दावा है कि ये स्कॉर्पियो एसयूवी 13.5 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।
यहां बताए गए महिंद्रा स्कॉर्पियो के तीनों ऑफर्स की डिटेल पढ़ने के बाद आप अपने बजट, पसंद और जरूरत के हिसाब से इन तीनों में से किसी भी स्कॉर्पियो को चुनकर खरीद सकते हैं।