देश में इलेक्ट्रिक टू व्हीलर की डिमांड काफी तेजी से बढ़ रही है जिसमें इन इलेक्ट्रिक स्कूटर का इस्तेमाल न सिर्फ घरेलू कामों के लिए हो रहा है बल्कि व्यावसायिक गतिविधियों में भी इन्हें बड़े स्तर पर इस्तेमाल किया जा रहा है।
अगर आप भी कोई व्यवसाय करते हैं और उसके लिए एक इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते हैं यहां जान लें उस इलेक्ट्रिक मोपेड के बारे में जो कम बजट में लंबी रेंज के साथ आती है।
यहां हम बात कर रहे हैं इलेक्ट्रिक टू व्हीलर बनाने वाली कंपनी Tunwal के इलेक्ट्रिक मोपेड Tunwal Electrika 60 के बारे में जो अपनी कीमत, रेंज और वजन ढोने की क्षमता के लिए पसंद किया जाता है।
इस इलेक्ट्रिक मोपेड की बैटरी और पावर की बात करें तो इसमें 60V, 26Ah क्षमता वाला बैटरी पैक दिया गया है। इस बैटरी पैक के साथ बीएलडीसी मोटर को लगाया गया है। इलेक्ट्रिक मोपेड की ड्राइविंग रेंज को लेकर कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज होने के बाद ये स्कूटर 70 से 120 किलोमीटर तक की रेंज देता है।
ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो कंपनी ने इसके फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक लगाया है जिसके साथ रियर व्हील में ड्रम ब्रेक दिया गया है। साथ में अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर का कॉम्बिनेशन भी दिया गया है।
(ये भी पढ़ें– मात्र 40 हजार के बजट में आने वाले ये टॉप 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर देते हैं सिंगल चार्ज में 75 km तक की रेंज)
सस्पेंशन सिस्टम की बात करें तो कंपनी ने इसके फ्रंट में हाइड्रॉलिक सस्पेंशन सिस्टम लगाया है जिसके साथ रियर में स्प्रिंग बेस्ट शॉकर सिस्टम लगाया गया है।
(ये भी पढ़ें– स्पोर्टी डिजाइन के साथ सिंगल चार्ज में 100 km की रेंज देता है ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें क्या हैं फीचर्स और कीमत)
फीचर्स की बात करें तो इसमें डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, डिजिटल इंट्र्मेंट कंसोल, ईबीएस, एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेल लाइट, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप, जैसे फीचर्स को दिया गया है।
इस इलेक्ट्रिक मोपेड की कीमत के बारे में बात करें तो कंपनी ने इसे 65,040 रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम, दिल्ली) के साथ मार्केट में उतारा है। इस स्कूटर की यह शुरुआती कीमत ही इस स्कूटर की ऑन रोड कीमत भी है।
इस इलेक्ट्रिक टू व्हीलर सेगमेंट में मौजूद इस इलेक्ट्रिक मोपेड का मुकाबला पेट्रोल वाले टीवीएस एक्सएल 100 हैवी ड्यूटी के साथ होता है। इस इलेक्ट्रिक मोपेड को खरीदने के लिए ग्राहक कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर या अपने नजदीकी डीलरशिप पर जाकर खरीद सकते हैं।
