Electric Scooters बड़ी संख्या में मौजूद हैं जिनकी बिक्री भारत में काफी तेजी से बढ़ रही है। जिसमें आज हम बात कर रहे हैं दिसंबर दिसंबर 2022 की टॉप 7 बेस्ट सेलिंग कंपनियों के बारे में जिनके इलेक्ट्रिक स्कूटर को दिसंबर 2022 में सबसे ज्यादा खरीदा गया है।

Top 7 Best selling electric scooter companies December 2022

अगर आप इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का प्लान कर रहे हैं या इनको पसंद करते हैं तो यहां जान लीजिए दिसंबर महीने में सबसे ज्यादा खरीदे जाने वाले टॉप 7 इलेक्ट्रिक स्कूटर ब्रांड की कंप्लीट सेल्स रिपोर्ट।

Ola Electric ने रही दिसंबर की बेस्ट सेलिंग

ओला इलेक्ट्रिक ने ने अपने ओला एस 1 (Ola S1), ओला एस1 प्रो (Ola S1 Pro)और ओला एस 1 एयर (Ola Si Air) की दिसंबर महीने में 25000 यूनिट को बेचकर पहले पायदान पर कब्जा किया है।

TVS Motors रही दिसंबर की दूसरी बेस्ट सेलिंग कंपनी

टीवीएस मोटर्स का एकमात्र इलेक्ट्रिक स्कूटर टीवीएस आईक्यूब (TVS iQube) मार्केट में मौजूद है जिसकी 11,071 यूनिट को बेचकर टीवीएस दिसंबर 2022 की बेस्ट सेलिंग कंपनी बन गई है।

Hero Electric को नहीं मिली खास सफलता

हीरो इलेक्ट्रिक के पास इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक लंबी रेंज मौजूद है जिनमें इकोनॉमी स्कूटर से लेकर लंबी रेंज वाले प्रीमियम स्कूटर मौजूद हैं। हीरो इलेक्ट्रिक इन स्कूटर्स की 9,000 से ज्यादा यूनिट बेचकर दिसंबर में तीसरे स्थान पर रही है।

Ather Energy ने किया साधारण प्रदर्शन

एथर एनर्जी के एकमात्र इलेक्ट्रिक स्कूटर एथर 450 एक्स (Ather 450X) है जिसकी 7,652 यूनिट बेचने के बाद कंपनी को दिसंबर में चौथा स्थान हासिल हुआ है। एथर एनर्जी ने हाल ही में पैन इंडिया अपना 580वां फास्ट चार्जिंग ग्रिड स्थापित किया है और कंपनी इन ग्रिड की संख्या 2023 के अंत तक 820 तक करने के लक्ष्य को लेकर काम कर रही है।

Okinawa Autotech पहले पायदान से पांचवें पायदान पर फिसली

ओकिनावा इलेक्ट्रिक टू व्हीलर सेक्टर की बड़ी कंपनी के रूप में स्थापित हो चुकी है जिसके पास लंबी रेंज और हाइटेक फीचर्स वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर की लंबी रेंज मौजूद है। कंपनी दिसंबर 2022 में सबसे कम स्कूटर बेच सकी है जिसकी संख्या 5,279 है और बिक्री में इस गिरावट के चलते कंपनी पहले पायदान से फिसलकर पांचवें पायदान पर आ गई है।

Ampere Vehicle की बिक्री में गिरावट

एम्पीयर इलेक्ट्रिक व्हीकल ने दिसंबर में 4,408 यूनिट की बिक्री की है जबकि नवंबर में कंपनी ने 12 हजार से ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे थे। कंपनी ने ऑटो एक्सपो 2023 में अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है।

Bajaj Auto रह गई सबसे पीछे

बजाज ऑटो का इकलौता इलेक्ट्रिक स्कूटर बजाज चेतक (Bajaj Chetak) मार्केट में मौजूद है जिसकी 2,888 यूनिट को कंपनी ने दिसंबर में बेचा है। नवंबर 2022 में कंपनी ने इस स्कूटर की 2,987 यूनिट को बेचा था। इस बिक्री के बाद कंपनी दिसंबर में सातवें पायदान पर पहुंच गई है।