Long Range Electric Scooters की डिमांड भारत में तेजी से बढ़ रही है और इस डिमांड को देखते हुए इलेक्ट्रिक टू व्हीलर निर्माता कंपनियों ने अपने मौजूदा इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज बढ़ाने के साथ ही लंबी रेंज वाले नए इलेक्ट्रिक स्कूटर भी लॉन्च करने शुरू कर दिए हैं।
अगर आप भी लंबी रेंज वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां हम बता रहे हैं उन Top 3 Long Range Electric Scooters की डिटेल जो लंबी रेंज के साथ आकर्षक डिजाइन और हाइटेक फीचर्स के साथ भी आते हैं।
Top 3 Long Range Electric Scooters Full Details
Simple One
सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी ने 15 अगस्त 2021 के दिन लॉन्च किया था और कंपनी ने अभी तक इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी प्रोसेस को शुरू नहीं किया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 4.8 kWh क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक लगाया गया है जिसके साथ बीएलडीसी इलेक्ट्रिक मोटर को जोड़ा गया है।
कंपनी के दावे के मुताबिक, सिंपल वन (Simple One) इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने के बाद 236 किलोमीटर की रेंज देता है जिसके साथ 105 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है। सिंपल एनर्जी ने इस सिंपल वन (Simple One) इलेक्ट्रिक स्कूटर को 1.1 लाख रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम) के साथ मार्केट में उतारा है। इस स्कूटर में इंटरनेट कनेक्टिविटी, जियो फेंसिंग, गूगल मैप, नेविगेशन जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।
Ola S1 Pro
ओला एस 1 प्रो को ओला इलेक्ट्रिक ने हाल ही में लॉन्च किया है जिसकी रेंज को लेकर कंपनी दावा करती है कि ये स्कूटर सिंगल चार्ज पर 181 किलोमीटर की रेंज देता है और इस रेंज के साथ 115 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड भी मिलती है।
ओला एस1 प्रो में टचस्क्रीन इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है जिसके साथ इंटरनेट, ब्लूटूथ, गूगल मैप, नेविगेशन जैसे फीचर्स के अलावा म्यूजिक प्ले का फीचर भी मिलता है। इस स्कूटर की शुरुआती कीमत 1,10,149 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है।
Ather 450X
एथर 450 एक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर स्टाइलिश और हाइटेक होने के साथ बढ़िया रेंज वाला भी है। इसकी रेंज को लेकर एथर एनर्जी दावा करती है कि ये स्कूटर सिंगल चार्ज में 146 किलोमीटर की रेंज देता है जिसके साथ 80 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है। स्पीड को लेकर कंपनी का एक दावा और है कि ये स्कूटर 3.3 सेकेंड में 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार हासिल कर लेता है।
स्कूटर में 7 इंच का एलसीडी डिस्प्ले मिलता है जिसमें राइडर को इंटरनेट कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, गूगल मैप, नेविगेशन जैसे फीचर्स मिलत है। इस स्कूटर की कीमत 1,44,500 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है।