Revolt RV 400 Booking, Price: देश की पहली इलेक्ट्रिक बाइक Revolt RV 400 लांच होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। Revolt Motors ने बीते जून माह इस बाइक को देश के सामने पेश किया था और 25 जून से इसकी आधिकारिक बुकिंग शुरु की गई थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार कंपनी इस बाइक को आगामी 7 अगस्त को लांच कर सकती है और उसी वक्त इसकी कीमत का भी खुलासा होगा।

Revolt इलेक्ट्रिक बाइक में कंपनी ने एम्बेडेड 4 जी सिम कार्ड का प्रयोग किया है। जो कि हर वक्त बाइक को इंटरनेट से कनेक्ट रखती है। ये बाइक दो रंगों में उपलब्ध है जिसमें रेबेल रेड और कॉस्मिक ब्लैक कलर शामिल है। इस बाइक में कंपनी ने कम्पलीट LED लाइटिंग दी गई है इसके अलावा डिजीटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर का प्रयोग किया गया है। ये बाइक सिंगल चार्ज में 156 किलोमीटर चल सकेगी और इसकी टॉप स्पीड 85 किलोमीटर प्रतिघंटा है।

कंपनी ने Revolt RV 400 में मल्टीपल साउंड एग्जॉस्ट सिस्टम का प्रयोग किया है। यानी की आप इस बाइक से अलग अलग साउंड प्राप्त कर सकते हैं। इसके मोबाइल एप्लिकेशन में अलग अलग साउंड का विकल्प दिया गया है इसके अलावा आप बाइक के साउंड को डाउनलोड कर के भी उसे बदल सकते हैं।

जैसा कि आपको बताया कि इस बाइक की बुकिंग शुरु हो चुकी है। इसके लिए आपको महज 1,000 रुपये बतौर बुकिंग अमाउंट जमा करना होगा। इसे आप ऑनलाइन कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और Amazon के जरिए से बुक कर सकते हैं। शुरूआती दौर में कंपनी ने दिल्ली और पुणे में Revolt RV 400 की बुकिंग शुरु की है। इसके बाद अगले कुछ महीनों बाद इसकी बुकिंग बैंगलुरू, हैदराबाद, नागपुर, अहमदाबाद और चेन्नई जैसे शहरों में भी शुरू की जाएगी। जानकारों का मानना है कि, इसकी कीमत 1 लाख रुपये के आस पास हो सकती है।